Punjab Election: Sonu Sood की कार हुई जब्त, पोलिंग बूथ पर जाने से रोका गया

आज एक ओर जहां उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण का आगाज हो चुका है, तो वहीं पंजाब की 117 सदस्यों वाली विधान सभा के लिए (Assembly Elections 2022) वोटिंग जारी है। इसी बीच खबर आई है कि पंजाब (Punjab) में सोनू सूद जिनकी बहन मालविका कांग्रेस की टिकट पर मोगा से चुनाव लड़ रही हैं, उनकी गाड़ी जब्त कर ली गई है।

बता दें कि अभिनेता सोनू सूद अपनी बहन के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए पंजाब आए हुए हैं। इस बीच वोटिंग के दौरान आज सोनू सूद एक पोलिंग बूथ पर जाने से रोका गया है। इसके साथ ही उनकी गाड़ी को भी जब्त कर लिया गया है। वहीं मोगा जिले के पीआरओ प्रभदीप सिंह ने बताया कि सोनू सूद एक पोलिंग बूथ पर घुसने की कोशिश कर रहे थे। इस दौरान उनकी कार को जब्त कर घर भेज दिया गया। घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई होगी। बताया जा रहा है कि सोनू सूद को इसलिए रोका गया है कि वो वोटर नहीं हैं और वो बूथ में जा रहे थे।

वहीं इस संबंध में सोनू सूद ने कहा कि हम निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। सोनू ने बताया कि हमें विभिन्न बूथों पर विपक्ष, खासकर अकाली दल के लोगों द्वारा धमकी भरे कॉल के बारे में पता चला है। कुछ बूथों पर पैसे बांटे जा रहे हैं। इसलिए यह हमारा कर्तव्य है कि हम जांच करें और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करें। इसलिए हम बाहर गए थे।

LIVE TV