छात्रों की गिरफ्तारी और सरकार की नीतियों के विरोध में उतरे समाजवादी सैनिक

रिपोर्ट- सईद राजा

इलाहाबाद। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के बाहर हुई तोड़फोड़ और आगजनी के बाद छात्रसंघ अध्यक्ष अवनीश यादव समेत अन्य छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में और लगातार बढ़ रहे पेट्रोल डीजल और गैस के दामों के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद रेवती रमण सिंह के नेतृत्व मे हाईकोर्ट से सुभाष चौराहे तक मशाल जुलूस निकाला गया।

प्रदर्शन

सैंकड़ों की संख्या में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता हाथों में मशाल लेकर विश्वविद्यालय बवाल में छात्रों की गिरफ्तारी के विरोध में और योगी और मोदी की नीतियों, मंहगाई के विरोध में आज एक बड़ा जुलूस निकाला सरकार के खिलाफ विरोधी नारे लगाए।

मशाल जुलूस के माध्यम से सपाइयो ने एक जुटता दिखा कर अपनी ताकत का एहसास दिलाया इस मौके पर फूलपुर सांसद नागेन्द्र पटेल , एमएलसी वासुदेव यादव सहित जिला व महानगर इकाई के जमाल अफ़ज़ल सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता रहे मौजूद रहे।

यह भी पढ़े: समता समाज बनाने के लिए राजभर की सलाह, 6-6 महीनों के लिए बनाया जाए हर जाति का सीएम

सपा महासचिव रेवती रमण सिंह का कहना है कि जल्द से जल्द छात्रों को रिहा किया जाए पेट्रोल डीजल और गैस के दामों में कटौती की जाए और जिस तरीके से कानून व्यवस्था बिगड़ रही है उस पर सरकार लगाम लगाये।

LIVE TV