स्मार्टफोन कंपनी Asus 18 अक्टूबर को लांच करेगी अपना नया फोन Asus Rog

स्मार्टफोन कंपनी Asus ने इस साल के मध्य में अपना सबसे दमदार गेमिंग स्मार्ट फोन लांच किया था,जिसका नाम है Asus Rog इस फोन को कंपनी ने अमेरिका में लांच करने का फैसला किया है और आने वाले 18 अक्टूबर को कंपनी अपने इस शानदार फीचर वाले गेमिंग फोन को अमेरिका में लांच कर रही है। इसके लिए कंपनी ने न्यूयार्क में एक इवेंट शो भी रखा गया है।

स्मार्टफोन कंपनी Asus 18 अक्टूबर को लांच करेगी अपना नया फोन Asus Rog
यदि इस फोन के फीचर की बात करें तो इसमें 6 इंच का अमोल्ड फूल एच डी प्लस स्क्रीन दिया गया है और साथ में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर दिया गया है जो एकदम पावरफुल है। इस गेमिंग फोन को स्मूथ चलने के लिए 8GB रैम की सुविधा दी गई है और साथ में 2 इंटरनल स्टोरेज स्लॉट दिया गया है। कंपनी इस फोन को 128GB और 512GB स्टोरेज वर्जन में लांच कर रही है।
गेमिंग के साथ फोटोग्राफर का मज़ा लेने के लिए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर और प्राइमरी सेंसर और 8MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है ताकि बेहतर सेल्फी ली जा सके।
कंपनी ने इस Asus ROG गेमिंग स्मार्ट फोन में स्पेशल X मोड की सुविधा दी है। साथ ही यह ओरियो 8.1 OS पर चलता है। फोन को लंबा बैक अप देने के लिए इसमें 4000 एम एच की बैटरी दी गई है,जो फ़ास्ट Hyper Charge टेक्नोलॉजी से लैस है।
LIVE TV