सिद्धार्थ नाथ का अधिकारियों को सख्त निर्देश, लापरवाही की तो कार्रवाई के लिए तैयार रहो

रिपोर्ट। लोकेश टण्डन

मेरठ। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में बुखार के कहर पर सरकार ने कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों को सस्पेंड किया है। साथ ही बुखार पीड़ितों को बेहतर इलाज की सुविधा दी जा रही है। जिसके बाद अब हालात सुधर रहे हैं।

sidarthnath singh

सिद्धार्थ नाथ सिंह मेरठ के प्रभारी मंत्री भी हैं। जिसके चलते विकास कार्यों की बैठक लेने के लिए आज सिद्धार्थ नाथ सिंह वहां पहुंचे। जहां उन्होंने सबसे पहले शहर की कूड़े की समस्यां को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को हटाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही नगर आयुक्त को भी हालात सुधारने की चेतावनी दे डाली। सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए PWD को 70 लाख की राशि भी दी गई है।

जिस पर अधिकारियों ने मंत्री जी को अक्टूबर के पहले सप्ताह में ही काम करने का वादा किया है। इसके अलावा उन्होंने पश्चिम उत्तर प्रदेश में ताबड़तोड़ एनकाउंटर को लेकर पुलिस की प्रशंसा की। लेकिन छोटे क्राइम और छेड़छाड़ को लेकर रोजाना हो रही वारदातों पर लगाम कसने की भी हिदायत दे डाली।

यह भी पढ़े: मोदी आज इंदौर में करेंगे दाउदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरु से मुलाकात

उन्होंने कहा कि एसएसपी अपने स्तर से थानों की समीक्षा करें और लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई करें। इसके अलावा खाद्यान्न घोटाले पर सिद्धार्थ नाथ सिंह ने सरकार की जीरो टॉलरेंस मंशा जाहिर करते हुए कहा कि राशन डीलरों पर एफआईआर कर दी गई। साथ ही उन भ्रष्ट अधिकारियों की लिस्ट बनाई जा रही है जो घोटाले में शामिल है जल्द ही सरकार उन पर भी कार्य करेगी।

LIVE TV