गोपेश्वर गौशाला में प्रकृति वंदन कार्यक्रम का हुआ आयोजन

हिन्दू आध्यात्मिक एवम सेवा फाउंडेशन तथा पर्यावरण संरक्षण गतिविधि द्वारा माननीय सर संघ चालक(राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) मोहन भागवत की प्रेरणा से एवम प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर 30 अगस्त2020 को प्रातः 10 श्री गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद में प्रकृति वंदन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण के विषय में अनिल गुप्ता ने वृक्ष पूजन के साथ रखा। जिसमें सभी ने प्रकृति संरक्षण व वृक्षारोपण का संकल्प लिया।

इस दौरान गुरुकुल के बच्चों ने भी वृक्ष का पूजन, वंदन व आरती की। गौशाला प्रबंधक व प्रान्त गौसंवर्धन प्रमुख उमाकांत गुप्ता ने उपस्थित सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा प्रकृति की रक्षा से ही जीवन रक्षा हो सकती है नदिया स्वच्छ हो धरती हरी भरी हो हम वृक्षों वंदना करते हुए अशोक वृक्षों का रोपण करें यह हमें औषधि प्रदान करें कहते हैं। हमारे पूर्वज जामुन, गूलर, नीम, अर्जुन, बेल, आंवला आदि वृक्षों को लगाते थे जो हमें औषधियां प्रदान करते हैं। उन्होंने कहा कि आज हम सभी यह संकल्प लें कि हम प्रगति कि हर प्रकार से रक्षा सुरक्षा करेंगे, उसका पोषण करेंगे। इस अवसर पर गौसेवक अभिषेक गुप्ता, योगगुरु मुन्नीद्र भरत, सोनू सिंह अधिवक्ता दीपिका वर्मा, गोवत्स आनंद उपस्थित रहे।

LIVE TV