गब्बर, ठाकुर और रहीम चाचा के बाद एक और ‘शोले’ स्टार ने कहा अलविदा

मुंबई। 42 साल बाद भी रमेश सिप्‍पी की ‘शोले’ लोगों के लिए खूबसूरत याद बनी हुई है। शोले सिर्फ अपनी कहानी नहीं बल्कि अपने किरदारों के लिए भी याद की जाती है। इसके एक एक किरदार मिसाल बन चुके हैं। सालों बाद लोग न ही तो शोले के भूल पाए हैं न ही इसके किरदारों को।

अगस्‍त 1975 में रिलीज हुई शोले के अबतक कई किरदार इस दुनिया को अलविदा कह चुके हैं। किसी की बढ़ती उम्र तो सेहत ने जवाब दे दिया। अब शोले के एक्‍टर राज किशोर की डेथ हो गई है।

हार्ट अटैक की वजह से शोले के एक्‍टर राज किशोर की डेथ हो गई है। उन्‍होंने अपने मुंबई स्‍थित गोरेगांव के घर में दम तोड़ दिया। 85 वर्षीय राज किशोर ने शोले में कैदी का छोटा सा किरदार निभाया था। शोले के अलावा राज किशोर ने ‘पड़ोसन’, ‘दीवार’, ‘राम और श्याम’, ‘हरे रमा हरे कृष्णा’, ‘पतंग’, ‘करिश्मा कुदरत का’, ‘आसमान’ और ‘बॉम्बे टू गोवा’ जैसी कई फिल्मों में काम किया था।

एक्टर नुपुर अलंकर, मेंबर ऑफ सिने एंड टीवी आर्टिस्ए सोसिएशन(CINTAA) ने बताया कि राज किशोर के निधन की जानकारी देते हुए बताया, ‘राज की तबियत कुछ ठीक नहीं थी उन्हें पेट से जुड़ी प्रॉब्लम्स हो रही थीं, लेकिन वह बेड पर लेटे रहने वालों में से नहीं थे उन्हें हार्ट अटैक हुआ, गुरुवार को उनकी गोरेगांव में मृत्यु हो गई।’ उन्‍होंने बताया कि आखिरी बार राज ने शुक्रवार को Aarey Crematorium में परफॉर्म किया था।

यह भी पढ़ें: एक्स-गर्लफ्रेंड प्रीति सिमोस ने किया कपिल को ब्लैकमेल, तीन लोगों पर FIR

इनके अलावा शोले के कई और किरदार भी है जिनका निधन हो चुका है। संजीव कुमार (ठाकुर), अमजद खान (गब्‍बर) और एके हंगल (रहीम चाचा) पहले ही दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

LIVE TV