स्कूल देर से पहुंचने पर छात्राओं को मिली सजा, बेहोश हालत में लाना पड़ा अस्पताल

हम सब अपने छात्र जीवन में कभी न कभी स्कूल देर से जरूर पहुंचे होंगे,और टीचर से सजा भी मिली होगी। ऐसी ही एक चौकानें वाली घटना ओडिशा से सामने आई है। यहाँ बोलांगीर के पटनागढ़ इलाके में एक घटना हुई है,जहाँ एक सरकारी स्कूल टीचर ने अपनी 7 छात्राओं से उठक-बैठक लगवाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना बापूजी हाई स्कूल की छात्राओं के साथ हुई है।

टीचर का नाम विकास धरुआ बताया जा रहा है। प्राथर्ना सत्र समाप्त होने के बाद देर से स्कूल पहुँचने पर टीचर ने छात्राओं को 100-100  उठक बैठक लगाने की सजा दी। उठक बैठक लगाते वक़्त बीच में ही छात्राएं बेहोश हो गई, जिसके बाद स्कूल के अधिकारियों ने उन्हें एक एम्बुलेंस में पटनागढ़ उप-मंडल हॉस्पिटल में ले जाकर भर्ती कराया। वहीं इनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर दास ने सोमवार को बोलांगीर जिले में हुई इस घटना को लेकर जाँच के निर्देश दिए है। शिक्षा मंत्री दास ने मीडिया को बताया कि  पटनागढ़ सामुदायिक शिक्षा अधिकारी शंकर प्रसाद मांझी को कठोर जाँच करने के आदेश दिए है,ताकि दोषी को सख्त सजा दी जा सके।

LIVE TV