सपा विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाए गए शिवपाल यादव, नाराज होकर उठाने जा रहे हैं ये कदम

(कोमल)

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में इटावा के जसवंतनगर से चुनाव जीतने के बाद शिवपाल यादव के बगावती तेवर फिर सामने आ रहे हैं। शिवपाल यादव ने ने जानकारी दी कि उन्हें विधायक दल की बैठक में नहीं बुलाया गया है। बुलाए न जाने से नाराज शिवपाल अगला कदम उठाने जा रहे हैं। गौरतलब है कि शनिवार 26 मार्च को सपा कार्यालय में नव निर्वाचित 111 विधायकों की बैठक है। इस दौरान सभी विधायक अपना नेता चुनेंगे। इस दौरान अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता चुने जाने की औपचारिकता को पूरा किया जाएगा। हालांकि इस बीच शिवपाल के वहीं पुराने तेवर सामने आ रहे हैं जो कुछ साल पहले देखे गए थे। इटावा जा रहे हैं शिवपाल यादव ने बताया कि वह अपने आवास पर लगातार निमंत्रण मिलने का इंतजार कर रहे थे। हालांकि इस बीच उन्हें कार्यालय से कोई फोन नहीं आया।

जिसके बाद वह अब इटावा जा रहे हैं। शिवपाल ने बताया कि दो दिनों तक उन्होंने फोन की प्रतीक्षा की, हालांकि जब उन्हें आमंत्रित नहीं किया गया तो उन्होंने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं। शिवपाल यादव ने कहा कि वह पार्टी के विधायक हैं लेकिन उन्हें विधायक दल की बैठक में ही आमंत्रित नहीं किया गया। राष्ट्रीय नेतृत्व देगा उत्तर शिवपाल यादव ने कहा कि उन्हें इस बैठक में क्यों नहीं बुलाया गया इसका उत्तर राष्ट्रीय नेतृत्व ही दे सकता है। इतना ही नहीं पार्टी को चुनाव में हार क्यों मिली इसकी समीक्षा भी होनी चाहिए। उन्होंने अपने अगले कदम को लेकर कहा कि इसका फैसला जल्द ही सभी के सामने होगा। हालांकि इस बीच उन्होंने यह जरूर साफ किया कि वह बैठक में शामिल होने के लिए नहीं जा रहे हैं। वह लखनऊ से सीधे इटावा जा रहे हैं।

LIVE TV