Share Market Today: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 488 और निफ्टी में 144 अंकों की तेजी

चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान पर बंद हुआ। बता दें कि बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 488.10 अंकों (0.82 फीसदी) की तेजी के साथ 59,677.83 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 144.35 अंक (0.82 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,790.35 के स्तर पर बंद हुआ।

Shares, Commodity, Rupee Market Highlights: Sensex cracks 181 points, Nifty  settles at 12,212; IT stocks slip | Business News,The Indian Express

वहीं, दिग्गज शेयरों की बात करें तो टाटा मोटर्स, टाइटन, एम एंड एम, मारुति और इचर मोटर्स के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं ओएनजीसी, डॉक्टर रेड्डी, कोल इंडिया, ब्रिटानिया और डिविस लैब के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। इसी के साथ ही आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें मीडिया, आईटी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, प्राइवेट बैंक,  ऑटो, मेटल, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी और एफएमसीजी शामिल हैं।

LIVE TV