शामली की प्रकृति ने कर दिखाया ऐसा कारनामा कि जानकार दंग रह जायेंगे आप

शामली। हौसलों में उड़ान हो तो कुछ भी असम्भव नही है..ऐसा है साबित करने का प्रयास कर रही है शामली की बेटी..जी हाँ हम बात कर रहे है शामली की होनहार बेटी प्रकृति दीक्षित की जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करने का प्रयाश कर रही है। प्रकृति दीक्षित पैरों से पेंटिंग बना कर वर्ल्ड में नाम कमाना चाहती है..161 स्क्वायर मीटर फ्लोर पर प्रकृति दीक्षित पैरों से पेंटिंग बना रही है।

शामली की प्रकृति ने कर दिखाया ऐसा कारनामा कि जानकार दंग रह जायेंगे आप
हाँलांकि पैरों से पेंटिंग बनाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड 141 स्क्वायर मीटर का है..इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़कर प्रकृति दीक्षित एक नया रिकॉर्ड कायम करने का दावा कर रही है। सुबह करीब 9:30 बजे से प्रकृति दीक्षित पैरों से पेंटिंग बना रही है। प्रकृति का कहना है कि पैंटिंग बनाने में लगभग 9 से 10 घण्टे का समय लगेगा। प्रकृति की इस प्रतिभा के कायल हुए ग्रामीण व क्षेत्र के गणमान्य लोगों का तांता लगा हुआ है ।

यह भी पढ़ें: बच्चों को खेलते वक्त दिखीं ऐसी चीजें जिसको जानकार इतिहासकार भी रह गए हैरान, आइये जानें

प्रकृति दीक्षित शामली जनपद की निवासी है।  जिसकी प्रारम्भिक शिक्षा शामली के मदरलैंड पब्लिक स्कूल से हुई है।  जिसके बाद प्रकृति दीक्षित ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए दिल्ली चली गयी।  प्रकृति दीक्षित पहले से ही कला के क्षेत्र में रुचि रखती थी..प्रकृति दीक्षित ने पूर्व में देश के सीएम योगी आदित्यनाथ , अभिनेता अमिताभ बच्चन की तस्वीर बना चुकी है।  प्रकृति की इस प्रतिभा से परिजनों की खुशी का ठिकाना नही है।  प्रकृति के पिता का नाम संजीव शर्मा व माता का नाम मीनाक्षी शर्मा है, जो शामली के एक निजी स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत है।  प्रकृति दीक्षित का बचपन से ही सपना था के वो कला के क्षेत्र में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम करे जिससे देश और दुनिया मे अपना लोहा मनवा सके।

LIVE TV