किसका था शमी-बुमराह का ज़ोरदार स्वागत करने का आईडिया? यहाँ जानें

लॉर्ड्स टेस्ट की जीत के बाद भारतीय पुछल्ले मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की हर ओर प्रशंसा हो रही है। लॉर्ड्स में मिली 151 रन की जीत में शमी और बुमराह ने नौवें विकेट के लिए नाबाद 89 रन की साझेदारी की थी, जिससे पूरा मैच पाले गया था। वहीं, इन दोनों ने गेंदबाजी में भी जलवा बिखेरा। इसमें सबसे ज्यादा हाथ शमी ने दिखाए, जिन्होंने 70 गेंदों पर 56 रन बनाए, जबकि बुमराह ने 64 गेंदों पर 34 रन बनाए।

इस बेहतरीन साझेदारी बना कर जब ये दोनों ड्रेडिंस रूम पहुंचे, तो लांग रूम में भारतीय खिलाड़ियों ने इनका जोरदार स्वागत किया। टीम के दिग्गज गेंदबाज़ आर अश्विन ने बताया कि यह विराट कोहली का आइडिया था कि मैदान से लौटने के बाद इन दोनों का अलग ही अंदाज में स्वागत किया जाए। अश्विन ने कहा, “जब हमने महसूस किया कि शमी और बुमराह लंच में आने जा रहे हैं, तो विराट ने कहा कि हर खिलाड़ी नीचे जाकर दोनों के लिए तालियां बजाने और स्वागत करने जाएगा।” अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल में कहा कि स्वागत का शोर इतना ज्यादा था कि इसे लॉर्ड्स में कई सालों तक याद किया जाएगा।

LIVE TV