प्रयागराज एयरपोर्ट पर सुरक्षा में चूक, इंडिगो की फ्लाइट में यात्री के पास से मिला ये सामान

पंडित दीनदयाल एयरपोर्ट (बमरौली) प्रयागराज में सुरक्षा नियमों के साथ बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक यात्री कांटा चम्मच लेकर फ्लाइट में सवार हो गया। फ्लाइट के उड़ान भरने के बाद जब यात्री के पास कांटा चम्मच देखा गया तो बाद में विमान को वापस रनवे पर उतारा गया। प्रयागराज सिविल एयरपोर्ट से सोमवार की दोपहर 12:35 बजे इंडिगो विमान दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए रनवे पर दौड़ा तभी विमान में सवार प्रयागराज सिविल लाइंस स्थित रविसा होटल के मालिक के पास कांटा चम्मच देखा गया।

वह टिफिन से नाश्ता कर रहे थे। कांटा चम्मच पर नजर जाते ही विमान के क्रू में हलचल मच गई। नियम के अनुसार फ्लाइट के अंदर कोई भी तीन इंच से अधिक व नुकीले वस्तु को अपने साथ नहीं ले जा सकता। लेकिन कांटा चम्मच कैसे फ्लाइट के अंदर ले जाया गया, इसने प्रयागराज एयरपोर्ट की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। 

क्या कहते हैं नियम?

नियमों के मुताबिक कोई भी यात्री तीन इंच से ज्यादा का कोई भी नुकीला सामान फ्लाइट में अपने साथ नहीं ले जा सकता है. ऐसे में यात्री का कांटा चम्मच लेकर फ्लाइट में चढ़ा नियमों के खिलाफ था। वहीं इस घटना के बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो गए हैं. बताया जाता है कि विमान के रनवे पर वापस लौटने के बाद यात्रियों में मचा हड़कंप हुआ था। हालांकि बाद में फ्लाइट के सभी यात्रियों को वापस रनवे पर आने का कारण पता चल गया।   

LIVE TV