Samsung ने A सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A51 और Galaxy 71 की कीमत में की कटौती

साउथ कोरियन कंपनी Samsung ने A सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Galaxy A51 और Galaxy 71 की कीमत में कटौती की है। इससे पहले कंपनी ने मोबाइल पर लगने वाली जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद इन दोनों स्मार्टफोन की कीमत में वृद्धि की थी। वहीं, अब दोनों स्मार्टफोन नई कीमत के साथ कंपनी की आधिकारिक साइट सैमसंग इंडिया पर लिस्टेड हैं। वैसे बता दें कि कंपनी ने पिछले महीने भी इन स्मार्टफोन्स की कीमत को कम कुछ समय के लिए कम किया था लेकिन अब यह स्मार्टफोन कम कीमत में ही उपलब्ध होंगे। तो आइए जानते हैं सैमसंग गैलेक्सी ए51 और ए71 की नई कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Samsung Galaxy A71 और Galaxy A51 की नई कीमत 

Samsung Galaxy A71 के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1,000 की कटौती की गई है। इस वेरिएंट को अब 31,999 रुपए की बजाय 30,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। दूसरी तरफ Samsung Galaxy A51 के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में 1,251 रुपए की कमी आई है। अब इस वेरिएंट को 25,250 की बजाय 23,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा। वहीं, इसका 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 25,999 रुपए के प्राइस टैग के साथ उपलब्ध है।    

Samsung Galaxy A51 की स्पेसिफिकेशन 

ड्यूल-सिम सपोर्ट यह फोन एंड्रॉइड 10 पर आधारित One UI 2.0 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का सुपर एमोलेड फुल एचडी प्लस Infinity-O डिस्प्ले मौजूद है। साथ ही ऑक्टा-कोर एक्सीनोस 9611 प्रोसेसर और 8 जीबी तक की रैम भी फोन में दी गई है। वहीं, 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी उपलब्ध कराई गई है। कैमरा सेगमेंट की बात करें तो फोन में क्वाड रियर कैमर सेटअप दिया गया है। इसका प्राइमरी सेंसर 48 मेगापिक्सल है जिसका अपर्चर f/2.0 है। दूसरा 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.0 है। तीसरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.4 है। चौथा 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है जिसका अपर्चर f/2.2 है। सेल्फी के लिए फोन में f/2.2 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर दिया गया है।  

Samsung Galaxy A71 के फीचर्स

Galaxy A71 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिजाइन Samsung Galaxy A51 की तरह ही दिया गया है। इसके फ्रंट पैनल में पंच-होल कैमरा सेट-अप दिया गया है, जबकि बैक पैनल में L शेप्ड क्वाड कैमरा सेट-अप दिया गया है। फोन में पतले बेजल वाला Infinity-O- Super AMOLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है। फोन के अन्य फीचर्स की बात करे तो इसमें Snapdragon 730 (8nm) चिपसेट प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है।

फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा इसमें 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर दिया गया है। फोन के रियर कैमरे में Super Steady Video, UHD recording, AR Doodle, Crop Zoom जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और ये स्लो-मो सेल्फी फीचर के साथ आता है। फोन 4,500 एमएएच की बैटरी और 25W की सुपर फास्ट चार्जिंग, वाई-फाई कॉलिंग फीचर के साथ आता है।

LIVE TV