Republic Day: राज्यपाल रामनाईक और सीएम योगी ने दी तिरंगे को सलामी

लखनऊ। 69वें गणतंत्र दिवस पर यूपी विधानसभा के सामने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तिरंगा फहराया। झंडारोहण के बाद राज्यपाल रामनाईक ने परेड की सलामी ली। लेफ्टिनेंट कर्नल रजत सिंह पंवर ने उन्हें सलामी दी। इसके बाद शुरू हुआ रंगारंग कार्यक्रमों का दौर आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीं, यूपी में योगी आदित्यनाथ का बतौर मुख्यमंत्री पहला गणतंत्र दिवस है।

सलामी

यूपी विधानसभा को तिरंगे झंडों से सजाया गया है। कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह और कई कैबिनेट मंत्री मौजूद हैं। बता दें कि यूपी के 16 विभाग अपने विभागों की झांकियां निकाल रही है। इस बार निकाली जाने वाली झांकियां में प्रदेश के धार्मिक पर्यटन की झलक देखने को मिली।

इस से पहले सीएम योगी ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष के गणतंत्र के 68 वर्ष पूर्ण होने पर मैं आप सभी को हृदय से बधाई देता हूं। सीएम योगी ने कहा कि इस मौके पर हम लोग संकल्प लें कि हम उत्तर प्रदेश को गंदगी, गरीबी और अराजकता से मुक्त करेंगे।

वहीं प्रगति में बाधक विकृतियों को अपने उत्तर प्रदेश में घुसने नहीं देंगे। एकता और आपसी सौहार्द में बाधक बनने वाली संकीर्णताओं को प्रदेश के विकास में आड़े नहीं आने देंगे। भारत में हर जाति, मत और मजहब आपसी सद्भाव का परिचय देते हुए देश के विकास में योगदान दे सकें, इस दृष्टि से संविधान ने हमें एक सूत्र में जोड़ने का काम किया है।

LIVE TV