‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का निधन, PM मोदी ने जताया शोक

लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में रावण का किरदार निभाकर अपनी छाप छोड़ने वाले अभिनेता अरविंद त्रिवेदी का मंगलवार को 83 साल की उम्र में निधन हो गया। बता दें कि बीजेपी के पूर्व सांसद और अभिनेता अरविंद त्रिवेदी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्होंने कल आधी रात मुंबई स्थित अपने निवास पर अंतिम सांस ली। उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों की फेहरिस्त में बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ के अलावा अब पीएम मोदी का नाम भी शामिल हो गया है।

पीएम मोदी ने ट्विटर पर दिवंगत अरविंद त्रिवेदी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके साथ एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें दोनों को एक दूसरे से हाथ मिलाते देखा जा सकता है। इस तस्वीर को साझा करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि, “हमने श्री अरविंद त्रिवेदी को खो दिया है, जो न केवल एक असाधारण अभिनेता थे बल्कि जनसेवा के प्रति भी जुनूनी थे। भारतीयों की पीढ़ियों के लिए, उन्हें रामायण टीवी धारावाहिक में उनके काम के लिए याद किया जाएगा। दोनों अभिनेताओं के परिवारों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना। ओम शांति।

उज्जैन शहर में जन्मे अरविंद त्रिवेदी ने दुनिया के सबसे लोकप्रिय धारावाहिक ‘रामायण’ में लंकाधिपति रावण का किरदार निभाकर घर-घर में चर्चित हो गए थे। इस धारावाहिक के अलावा अरविंद ने करीब 300 हिंदी और गुजराती फिल्मों काम कर चुके थे। हालांकि उनका जन्म तो मध्य प्रदेश में हुआ था लेकिन गुजरात से उनका लगाव अधिक था। उन्होंने 40 सालों तक कई गुजराती भाषा की धार्मिक और सामाजिक फिल्मों के ज़रिए गुजरात की जनता के दिलों में एक ख़ास पहचान बनाई थी। यही वजह थी कि राज्य सरकार ने उनको सात पुरस्कारों से सम्मानित किया था।

LIVE TV