यात्रीगण कृपया ध्यान दें… जानें प्लेटफॉर्म टिकट को लेकर रेलवे ने क्या लिया बड़ा फैसला

भारतीय रेलवे ने कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए उन तमाम पाबंदियों को हटा दिया है जो बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लगाई गई थीं। उसमें भारत सरकार ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम भी घटा दिए हैं। अब 50 की जगह 10 रुपए में प्लेटफॉर्म टिकट दिया जाएगा। मध्य रेलवे ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए प्लेफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए थे। जिसमें प्लेटफॉर्म टिकट को 10 रुपए की जगह 50 रुपए कर दिया गया था।

मध्य रेलवे की ट्वीट के मुताबिक, अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपए का कर दिया गया है। सीएसएमटी (CSTM), दादर (Dadar), एलटीटी (LTT), ठाणे (Thane), कल्याण (Kalyan) और पनवेल (Panvel) स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत अब 10 रुपये कर दी गई। नई दरें 25 नवंबर 2021 से लागू है।

LIVE TV