विपरीत परिस्थियों में भी महज 26 दिनों में बनी सबसे लंबी रेल सुरंग, CM पुष्कर धामी ने..

( रितिक भारती )

उत्तराखंड में देश की सबसे लंबी 15 किलोमीटर की रेल सुरंग ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच बन रही है। इस खास प्रोजेक्ट के बाद ऋषिकेश और कर्णप्रयाग के बीच की यात्रा रेल से मात्र दो घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस रेलवे मार्ग के काम की रफ्तार तेज हो गई है, रेल लाइन का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। 16 हजार 216 करोड़ रुपये के इस रेल प्रोजेक्ट में शिवपुरी से ब्यासी तक के बीच 1 किलोमीटर की सुरंग को सिर्फ 26 दिन में ही बनाकर नया कीर्तिमान रच दिया है।

अपको बता दे कि इस रेल लाइन का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा सुरंग में है। इसमें अब 17 सुरंगों, 35 पुलों और 12 स्टेशनों का आधा काम हो चुका है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेल विकास निगम के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही देश की प्रतिष्ठित कंपनी L&T की तारीफ की है।

CM पुष्कर सिंह धामी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में RVNL पैकेज-2 के तहत ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का कार्य L&T की टीम ने कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद केवल 26 दिनों में शिवपुरी से ब्यासी के मध्य 1,012 मीटर NATM  टनलिंग को पूरा करके एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस शानदार उपलब्धि के लिए टीम के सभी सदस्यों को मेरी ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।

इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 4,200 करोड़ रूपये का प्रावधान किया है, साथ ही इस बजट से निर्माण कार्यों में तेजी आएगी। यह बजट 2021-22  के प्रस्तावित है, इस बजट के मिलने से रेलवे का निर्माण जोरों से जारी की जा सकती है। सरकार ने साल 2024-25 तक कर्णप्रयाग –देवप्रयाग ब्लाक सेक्शन का काम पूरा कर लेने का लक्ष्य है।

इस प्रोजेक्ट में 126 किलोमीटर सिंगल-ट्रैक रेलवे लाइन का निर्माण चल रहा है।

LIVE TV