भोपाल चुनावी पोस्टरों मे दिखी राहुल की शिवभक्ति लेकिन कांग्रेस का दिग्गज चेहरा गायब

मध्यप्रदेश। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल फूकेंगे​ भोपाल में यह उनका पहला दौरा है। यहां वो एक बड़ा रोड शो करेंगे और कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे राहुल गांधी के प्रवास के चलते भोपाल को कांग्रेस के रंग में रंगा गया है।

भोपाल चुनावी पोस्टरों मे दिखी राहुल की शिवभक्ति लेकिन कांग्रेस का दिग्गज चेहरा गायब

सड़क के दोनों ओर होर्डिंग, बैनर, पोस्टर लगे है, इन पोस्टरों में राहुल गांधी को ‘शिव भक्त’ के रूप में दिखाया गया है। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष कैलाश मानसरोवर की यात्रा को पूरी कर लौटे हैं। वहीं कांग्रेस के झंडे भी लगाए गए हैं। राहुल गांधी के प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राहुल गांधी के आने से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है।

यह भी पढ़े: निकारागुआ में सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी

मध्य प्रदेश में लगें पोस्टरों में एक विवाद भी सामने आया है। इन पोस्टरों से एमपी के पूर्व सीएम व कांग्रेस के दिग्गज कहे जाने वाले नेता दिग्विजय सिंह का चेहरा गायब है।

आज यह है राहुल गांधी का कार्यक्रम

राहुल विशेष विमान से सुबह 11.30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। वे हवाईअड्डे से कार द्वारा लाल घाटी चौराहे पहुंचेंगे। जहां वो प्रदेश भर से आए पार्टी कार्यकर्ताओं से लगभग डेढ़ घंटे तक संवाद करेंगे लालघाटी से दोपहर 12 बजे संकल्प यात्रा शुरू होगी। यह यात्रा लगभग 18 किलोमीटर की होगी।

राहुल गांधी का रोड शो हवाई अड्डे से शुरू होकर लालघाटी वीआईपी गेस्ट हाउस, रॉयल मार्केट, सदर मंजिल, मोती मस्जिद क्रॉसिंग, कमला पार्क, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा, रोषनपुरा चौराहा, न्यूमार्केट, नानके पेट्रोल पंप, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय, बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज होते हुए भेल दशहरा मैदान पहुंचेंगे।

LIVE TV