BJP के लिए राहुल का बनाया सीक्रेट प्लान कांग्रेस नेता ने किया ‘लीक’

राहुल गांधीनई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अब तक के सफर और बीते कुछ समय के सफर पर गौर करें तो साफ दिखता है कि बदलाव उनकी पार्टी नें भले न आया हो लेकिन उनमें जरूर आया है। पिछले कुछ समय से विपक्षी दलों के प्रति एग्रेसिव दिख रहे राहुल गांधी ने बीजेपी के लिए एक ‘सीक्रेट प्लान’ बनाया था, जिसे उन्हीं के नेता ने लीक कर दिया।

कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को भी कई तरह की सलाह दी है। उन्हीं सलाहों में से एक है बीजेपी के नेताओं पर पर्सनल अटैक न किया जाए। पार्टी बैठकों में कार्यकर्ताओं को सलाह दी जाती है कि वे यहां होने वाली चर्चा को सार्वजनिक न करें, लेकिन एक कांग्रेस नेता ने राहुल गांधी के बनाए प्लान को सार्वजनिक कर दिया है।

राहुल गांधी की तैयारी में ‘सेंध’

कर्नाटक के कांग्रेस नेता नेता जी परमेश्वर ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रदेश इकाई के नेताओं को विपक्षी भाजपा के नेताओं पर व्यक्तिगत टिप्पणी करने से बचने को और इसकी बजाए उन्हें राष्ट्रीय एवं स्थानीय मुद्दों पर घेरने को कहा।

यह भी पढ़ें : आधार से नहीं लिंक था राशन कार्ड इसलिए भात-भात कहते मर गई बच्ची

परमेश्वर, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया सहित कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति के नेता, कर्नाटक के पार्टी प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के सचिव के सी वेणुगोपाल चुनावी रणनीति पर चर्चा करने के लिए गत 12 अक्तूबर को नयी दिल्ली में राहुल से मिले थे। बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे, ऑस्कर फर्नांडिस और बी। के। हरिप्रसाद सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए थे।

परमेश्वर ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष ने उन सबको भाजपा नेताओं पर व्यक्तिगत टिप्पणी ना करने और इसकी बजाए उन्हें राष्ट्रीय एवं स्थानीय मुद्दों पर घेरने की सलाह दी।

LIVE TV