राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा- संत कबीर ने समाज को समानता और समरसता का रास्ता दिखाया

मगहर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज कहा कि संत कबीर ने समाज को समानता और समरसता का मार्ग दिखाया और कुरीतियों, आडंबरों और भेदभाव को दूर करने के लिए प्रेरित किया।

गोरखपुर से रविवार सुबह संत कबीरनगर जिले के मगहर पहुंचे कोविंद ने राज्‍यपाल और मुख्‍यमंत्री के साथ विश्‍व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण किया और इसके बाद उन्होंने संत कबीर अकादमी और शोध संस्‍थान समेत कई परियोजनाओं का लोकार्पण किया।

राष्ट्रपति ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘कबीर दास ने सदैव इस बात पर बल दिया कि समाज के कमजोर वर्ग से सहानुभूति और सद्भावना रखे बिना मानवता की रक्षा नहीं हो सकती है, असहाय लोगों की सहायता किए बिना समाज में समरसता नहीं आ सकती है। ‘

LIVE TV