दिवंगत बैरिस्टर रजनी पटेल पर किताब का करेंगे विमोचन प्रणब मुखर्जी

मुंबई| पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी शुक्रवार को नेहरू सेंटर ऑडिटोरियम में दिवंगत बैरिस्टर रजनी पटेल पर एक किताब का विमोचन करेंगे। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इस कार्यक्रम में जम्मू एवं कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला व कई अन्य गणमान्य व्यक्ति भी भाग लेंगे।
दिवंगत बैरिस्टर रजनी पटेल पर किताब का करेंगे विमोचन प्रणब मुखर्जी
कार्यक्रम का संचालन हरीश भिमानी करेंगे और किताब के अंशों का पाठ जानी-मानी थिएटर शख्सियत साई परांजपे व दलीप ताहिल करेंगे।

दिवंगत रजनी पटेल की पत्नी व पूर्व शेरिफ बकुल पटेल की अगुवाई में दिवंगत वकील पर निबंधों का संकलन किया गया है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस के बाद खत्म किया जा रहा ‘नेहरू का नाम’
बकुल पटेल ने एक बयान में कहा, “किताब एक व्यक्ति के निजी पलों व जीवन के अनुभवों व आत्मविश्लेषण से भरी हुई है, जिसने निस्वार्थ भाव से राष्ट्र की सेवा की। यह उनके सफलता व बलिदान के सफर को बताती है।”

LIVE TV