रिक्शा चला कर परिवार पालता था पिता, बेटी के इस काम से क़दमों में आ गिरी दुनिया

देहरादून: शहर की पूनम टोडी ने उत्तराखंड पीसीएस-जे की परीक्षा में टॉप किया है। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने बुधवार को न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन 2016 परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसमें उत्तराखंड के सात और उत्तर प्रदेश की एक अभ्यर्थी ने सफलता हासिल की है।

आयोग के परीक्षा नियंत्रक प्रवेश चंद्र डंडरियाल ने बताया कि राज्य न्यायिक सेवा सिविल जज जूनियर डिवीजन 2016 के आठ पदों की भर्ती प्रक्रिया 15 मार्च 2017 को शुरू की गई थी। 28 मई को स्क्रीनिंग के बाद 27 अगस्त 2017 को प्रारंभिक परीक्षा कराई गई। 30 नवंबर को हुई मुख्य परीक्षा के लिए कुल 83 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

साक्षात्कार के बाद बुधवार को चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है। इनमें कुमारी पूनम टोडी (देहरादून), तनुजा कश्यप (देहरादून), चैरव बत्रा (देहरादून), पल्लवी गुप्ता (मेरठ उत्तर प्रदेश), उर्वशी रावत (अल्मोड़ा), शैलेंद्र यादव (ऊधम¨सह नगर), करिश्मा डंगवाल (नैनीताल) और मनोज ¨सह राणा (उत्तरकाशी) शामिल हैं।

LIVE TV