पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, आरोपी ने नकाब बांधकर दिया था घटना को अंजाम

रिपोर्ट- उपेंद्र त्रिपाठी

उन्नाव। उन्नाव में दिन दहाड़े हुई हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। आपको बताते चले कि बीते सोमवार को एक युवक को नकाब पोश करीब आधा दर्जन बदमाशों ने धारदार चापड़ व चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया था।

आरोपी पकड़ा गया

घटना के बाद परिजनों को अपनी ओर आता देख सभी बदमाश मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर्रवाई शुर कर दी। देर रात पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

उन्नाव पुलिस अधीक्षक हरीश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बीते सोमवार को हुई हत्या का खुलासा किया। पुलिस के अनुसार हत्या का आरोपी राहुल उर्फ मोनू को देर रात मुखबिर की सूचना पर सरैया क्रासिंग के आगे नेतुआ मोड़ से गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़े: कश्मीर में बुरहान की बरसी के पहले सुरक्षाबलों के साथ झड़प, 3 की मौत  

पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के दौरान हत्या में प्रयुक्त आलाकतल एक अदद-चापड़ बरामद किया। पुलिस ने दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसका भाई विनय उर्फ बीनू काफी दबंग किस्म का था। जिस कारण वह हमे घर में रहने दे रहा था। पूरे मकान पर कब्जा कर लिया था। जिस कारण मैने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने भाई की हत्या कर दी थी। वहीं पुलिस की माने तो मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा था। वहीं अन्य अरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

LIVE TV