चलते-चलते सबसे आगे निकल गया Pokémon GO

Pokémon GOPokémon GO गेम ने महज एक हफ्ते में ही वो शोहरत हासिल कर ली है जिसे हासिल करने में लोगों को एक अरसा लग जाता है।

Pokémon GO सबसे आगे

Pokémon GO गेम की प्रसिद्धी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि लांच के बाद ही इसने सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली गेम्स, सोशल और डेटिंग साइटों को पीछे छोड़ दिया है।

सिर्फ इतना ही नहीं दुनिया में अब तक सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पोर्न साइटों को भी इस गेम ने सर्च के मामले में पछाड़ दिया है।

इस एप को लोग व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम से भी ज्यादा यूज कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि यह पिछले बुधवार को ही लॉन्च हुआ है और इतनी जल्दी यह लोगों का पसंदीदा बन गया है।

ऑगमेंटेड रियलिटी मतलब, इस गेम में दिए गए वर्चुअल कैरेक्टर आपको मोबाइल के जरिए असली दुनिया में नजर आएंगे। उदाहरण के तौर पर स्मार्टफोन के जरिए आपको अपनी टेबल पर ही Pokémon बैठा हुआ दिखाई देगा।

दूसरे मोबाइल गेम की तरह इसे आप बैठ कर नहीं खेल सकते, इसके लिए आपको अपने सोफे से उठ कर चलना पड़ेगा। दुनिया भर में लोग इसे खेलने के लिए लगातार चल रहे हैं, इसे खेलने के लिए कोई दफ्तर में चल रहा है तो कोई रोड पर। यही वजह है कि सिर्फ दो दिन में इसकी मार्केट वैल्यू 7.5 बिलियन डॉलर से ज्यादा की हो गई है।

ये एप 18 से लेकर 24 साल तक के लोगों के बीच खासा पॉपुलर हो रहा है।
SimilarWeb के आकड़ों के मुताबिक Pokémon GO को महज एक दिन में अमेरिका के स्मार्टफोन में डेटिंग साइट टिंडर से ज्यादा डाउनलोड मिले। जो यूजर अपने स्मार्टफोन में गेम रखते हैं उनसे 60 फीसदी ज्यादा इस एप को इंगेजमेंट मिल रही है।
Pokémon GO के लिए तीन परसेंट रोज एक्टिव यूजर मिल रहे हैं वहीं सबसे आगे ट्विटर को हर रोज 3.6 फीसदी डेली एक्टिव यूजर मिलते हैं।
खास बात यह है कि Pokémon GO ने अमेरिका में कई सोशल मीडिया एप को पीछे छोड़ दिया है। इस एप को एंड्रॉयड पर 43 मिनट, 23 सेकेंड एवरेज इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं व्हाट्सएप का एवरेज इस्तेमाल 30 मिनट 27 सेकेंड है।

इसकी हिस्ट्री देखें तो Pokémon एक अंतरराष्ट्रीय सनसनी है जिसकी शुरुआत 20 साल पहले 1995 में हुई थी। अगर आपने यह गेम कभी नहीं खेला है तो आप इसकी पहचान प्यारे दिखने वाले दैत्यों से कर सकते हैं। Pokémon GO इस सीरीज का लेटस्ट गेम है। यह स्मार्टफोन के लिए पहला गेम है जिसे नियानटिक लैब्स ने तैयार किया है।
अब इस शानदार गेम के बारे में जानते हैं कुछ और बातें:

Pokémon GO एक स्मार्टफोन गेम है जो निनटेंडो के क्लासिक Pokémon गेम्स पर आधारित है। यह एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए उपलब्ध है। इसे अभी आधिकारिक तौर पर भारत में लांच नहीं किया गया है। अगर आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इस गेम में आप फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके प्यारे दैत्यों (Pokémon) को पकड़कर प्वाइंट हासिल कर सकते हैं। आप इन Pokémon को ट्रेनिंग भी दे सकते हैं और उनका इस्तेमाल जिम्स वाले बेटल में भी किया जा सकता है।

Pokémon हासिल करने और जिम्स में लड़ने के लिए आपको वास्तविक दुनिया में चलना होगा। आप जब भी चलेंगे और मुड़ेंगे, गेम के अंदर आपका कैरेक्टर भी चलेगा और मुड़ेगा।

Pokémon एग्स को हैच करने के लिए आपको एक निर्धारित दूरी चलकर तय करनी होगी। अलग किस्म का अंडा हासिल करना है? Pokémon पाने के लिए 10 किलोमीटर तक चलने के लिए तैयार रहिए।

अगर आप आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो यह गेम आपके गूगल अकाउंट का पूरा एक्सेस हासिल कर लेता है। यह इस गेम के लिए बहुत ज्यादा है। कंपनी को एहसास हो चुका है कि यह गलत है और आने वाले अपडेट में इस कमी को दूर किया जाएगा।

Pokémon GO, पॉकेट मॉन्सटर्स का छोटा वर्जन है। ऑरिजनल गेम को ऐसे बनाया गया था कि बच्चे बाहर जाकर और सामान को इकट्ठा करने का एहसास पा सकें। नए गेम में इसे वास्तविक तौर पर लागू किया गया है।

LIVE TV