PM मोदी करेगें तेल कंपनियों के प्रमुखों से मुलाकात,जनता को मिलेगी खुशखबरी!

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को भी वृद्धि जारी रही। उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को तेल कंपनियों के प्रमुखों से मिलकर ऊर्जा के वैश्विक परिदृश्य का जायजा लेने वाले हैं। तेल विपणन कंपनियों ने रविवार को फिर तेल के दाम में बढ़ोतरी की। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 82.72 रुपये प्रति लीटर हो गया। वहीं, डीजल 75.38 रुपये प्रति लीटर बिका।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

कोलकाता में पेट्रोल 84.54 रुपये प्रति लीटर हो गया और डीजल 77.23 रुपये प्रति लीटर।

मुंबई में रविवार को पेट्रोल की कीमत बढ़कर 88.18 रुपये प्रति लीटर हो गई और डीजल 79.02 रुपये प्रति लीटर बिका।

यह भी पढ़ेंः संयुक्त राष्ट्र में भारत के विभिन्न सांसदों ने पेश की देश की विविधता

चेन्नई में पेट्रोल का भाव 85.99 रुपये प्रति लीटर था और डीजल 79.71 रुपये प्रति लीटर।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेल और गैस क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक और भारतीय कंपनियों के प्रमुखों से मिलकर तेल बाजार के हालात की जानकारी लेंगे क्योंकि ईरान पर अमेरिकी प्रतिबंध चार नवंबर से लागू होने जा रहा है।

LIVE TV