पीएम मोदी ने नेपाली प्रधान मंत्री देउबा से की मुलाकात, विदेश मंत्रालय ने ट्वीट कर दी जानकारी

दिलीप कुमार

पीएम मोदी ने शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों ने प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।

आपको बता दें कि नेपाली प्रधानमंत्री देउबा शिष्टमंडल के साथ तीन दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को दिल्ली पहुंचे थे।
विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी यह दोनों देश के बीच सहयोग और दोस्ती के विशेष गठजोड़ को और प्रगाढ़ करने का बढ़िया अवसर है।

वहीं अपने मीडिया बयान में, प्रधानमंत्री मोदी ने भारत-नेपाल संबंधों पर बोलते हुए कहा कि भारत और नेपाल के बीच संबंध अद्वितीय थे और दुनिया के किसी अन्य हिस्से में दो देशों के बीच इस तरह के संबंध नहीं पाए जा सकते। उन्होंने कहा कि भारत शांति, समृद्धि और विकास के लिए नेपाल की यात्रा में एक मजबूत साथी बना हुआ है।

शुक्रवार को सबसे पहले नेपाली प्रधान मंत्री से विदेश मंत्री एस जय शंकर ने औपचारिक मुलाकात की। देउबा के पिछले साल प्रधान मंत्री बनने के बाद यह पहली विदेश यात्रा है।

बता दें कि काठमांडू में राजनीतिक फेरबदल होने के बाद देउबा पांचवी बार प्रधानमंत्री बनें हैं। इससे पहले नेपाल के बतौर प्रधानमंत्री के रूप में वो भारत चार बार आ चुके हैं। उन्होंने वर्ष 2017 में बतौर प्रधानमंत्री के रूप आखिरी बार भारत की यात्रा किए थे। देउबा रविवार को वाराणसी के दौरे पर जाएंगे।

LIVE TV