पीएम मोदी दे सकते हैं यूपी को एक और सौगात, सीएम योगी का ड्रीम प्रोजेक्ट बन कर हैं तैयार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट माने जाने वाला डेटा सेंटर पार्क बनकर अब पूरी तरह तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर में 9,600 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे, जिसमें एक प्रमुख उर्वरक संयंत्र भी शामिल है। वही बताते चले कि, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का गृह क्षेत्र गोरखपुर है

इस ‘योट्टा डी’ डेटा सेंटर को हीरानंदानी समूह द्वारा विकसित किया गया है, यह परियोजना पूरे 5 हजार करोड़ की है और माना जा रहा है कि खुद पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन कर सकते हैं हीरानंदानी समूह द्वारा विकसित करीब 03 लाख स्वायर फीट परिसर में फैले इस डेटा सेंटर पार्क को महज 24 महीने में तैयार कर लिया गया है

बता दें कि ‘योट्टा’ हीरानंदानी समूह का डेटा सेंटर संबंधी एक उपक्रम है, इस डेटा सेंटर की पहली बिल्डिंग को  ‘योट्टा डी1’ नाम दिया गया है. इस डेटा सेंटर का शिलान्यास दिसम्बर 2020 में हुआ था और अब अगस्त 2022 में इसका उद्घाटन होगा, हालांकि, अभी उद्घाटन की तारीख तय नहीं हुई है

इस डेटा सेंटर की खासियतें

●डेटा सेंटर बिल्डिंग की कुल क्षमता- इसमें 5000 सर्वर रैक के साथ 28.8 मेगावॉट आईटी पॉवर की है सुविधा, जिससे तकरीबन 48 घंटे का आईटी पॉवर बैकअप मिल सकेगा

●तय परियोजना के अनुसार यहां कुल 06 डेटा सेंटर बिल्डिंग बनाई जाएंगी, जिसके बाद यहां कुल 30 हजार सर्वर रैक की क्षमता होगी. साथ ही करीब 250 मेगावॉट बिजली का उत्पादन भी होगा

अधिकारियों के अनुसार गोरखपुर उर्वरक संयंत्र, ₹8,603 करोड़, प्रति वर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन नीम-लेपित यूरिया का उत्पादन करेगा। इस परियोजना से न केवल किसानों के जीवन में समृद्धि आने की उम्मीद है, बल्कि युवाओं के लिए प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 20,000 रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे।

दूसरी ओर, गोरखपुर एम्स के 1,011 करोड़ रुपये से न केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश की आबादी बल्कि बिहार, झारखंड और नेपाल में विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ एक बड़ा हिस्सा लाभान्वित होगा। बता दे कि, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 36 करोड़ रुपये का क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, वेक्टर जनित रोगों के परीक्षण और अनुसंधान की सुविधा प्रदान करेगा। हाई-टेक लैब से वेक्टर जनित रोगों से संबंधित परीक्षणों के लिए बड़े शहरों पर क्षेत्र की निर्भरता कम होने की उम्मीद है।

LIVE TV