PM मोदी बंगाल और असम के दौरे पर आज, कोलकाता के पराक्रम दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल

आज यानी शनिवार को नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती है। इस अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल का दौरा करेंगे। बता दें कि बंगाल में पीएम मोदी का यह दौरा विधान सभा चुनाव में भाजपा को जीत दिला सकता है जिसके लिए उनका दौरा काफी अहम माना जा रहा है। न ही सिर्फ बंगाल बल्कि पीएम मोदी आज ही असम भी जाएंगे।जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह 11 बजे पीएम मोदी असम के भूमि पट्टा/ आवंटन प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बीद ही पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के लिए रवाना होंगे।

सूत्रों के मुताबिक बंगाल के कोलकाता स्थिति नेताजी भवन में दोपहर 3.30 बजे पीएम मोदी पहुंचेंगे। इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी 3.45 बजे नेशनल लाइब्रेरी में कलाकारों से मुलाकात करेंगे। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी शाम 4.30 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में होने वाले पराक्रम दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। अपनी बंगाल यात्रा को लेकर पीएम मोदी ने जानकारी देते हुए कई ट्वीट किए। बता दें कि यहां पीएम मोदी जनसंबोधन भी करेंगे।

LIVE TV