PM मोदी के इस कदम से नेपाल-भारत की दोस्ती को मिला नया मुकाम

नेपाल और भारत की आर्थिक साझेदारी और दोस्ती ने दोनों देशों के लिए प्रगति के नए रास्ते खोल दिए हैं. इस बात का सबसे बड़ा फायदा नेपाल को होने वाला है. दोनों देशों के नेताओं ने इस दोस्ती को और आगे ले जाने लिए बहुत से मुद्दों पर सहमति जताई है.

हाल ही में नेपाल के प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली और भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने और संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने पर सहमति जताई है. PM मोदी से उनकी मुलाकात ने दोनों देशों के राजनितिक और वैश्विक रिश्तों को सुधारने वाला बताया है.

 नेपाल-भारत की दोस्ती

अधिकारियों ने बताया कि करीब एक घंटे तक चली बातचीत में जयशंकर ने ओली से कहा कि नीतिगत फैसले लेने के लिए दोनों देशों में सकारात्मक माहौल है.

ओली के विदेश संबंध सलाहकार राजन भट्टराई ने द पोस्ट से कहा कि ओली के दिए अपने संदेश में मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को गतिशील और प्रगतिशील बनाने के लिए अपनी तत्परता व्यक्त की.

नेपाल द्वारा सितंबर, 2015 में संविधान अंगीकार करने के बाद से भारत से उसके रिश्ते बिगड़ गए थे. भारत ने नेपाल की सीमा पर पांच महीनों तक नाकेबंदी कर दी, जिस कारण नेपाल को परेशानी हुई थी.

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 75वीं जयंती के कार्यक्रम में भाजपा पर जमकर बरसीं सोनिया गांधी

भट्टराई के मुताबिक, ओली ने बुधवार को जयशंकर से कहा कि उनके मोदी के साथ ‘विशेष रिश्ते’ हैं, और उन्होंने आपस में दोनों देशों के विकास और समृद्धि पर चर्चा की है. जयशंकर ने कहा कि भारत नेपाल का हर चीज में समर्थन करने के लिए तैयार है.

LIVE TV