PM मोदी की सुरक्षा में लगी सेंध, एक अफगानी युवक ने गेट पर फेंका पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास की सुरक्षा में सेंध का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक अफगान युवक आवास के प्रवेश (इन) व निकास (आउट) गेट के नजदीक पहुंच गया और वहां लैटर फाड़कर फेंक आया।

PMModi

एसपीजी के जवानों ने शनिवार शाम लैटर के टुकड़े देखे तो 100 नंबर पर दिल्ली पुलिस को सूचना दी। चाणक्यपुरी थाना पुलिस लैटर की लिखावट से अफगान युवक तक पहुंच गई है।

खास बात यह है कि बालाकोट पर हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास और कार्यालय पर आतंकी हमले के जबरदस्त इनपुट हैं। सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के आवास व कार्यालय की सुरक्षा का ऑडिट कर चुकी हैं। दिल्ली पुलिस के अधिकारी इसे प्रधानमंत्री आवास की सुरक्षा में बड़ी सेंध मान रहे हैं।

दिल्ली पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि एसपीजी के जवानों को शनिवार शाम 7, लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास के प्रवेश व निकास गेट पर पत्र के टुकड़े पड़े मिले। इन्हें देखकर साफ था कि फेंकने वाला इन गेटों तक पहुंच गया था।

ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा को मंत्री पद से हटाने बीजेपी देख रही अपना फायदा, लेकिन क्यों है ऐसा

शनिवार शाम सूचना के बाद चाणक्यपुरी थाना पुलिस ने टुकड़ों को एकत्र किया और उन्हें काफी हद तक जोड़कर लिखावट की पहचान की। यह लिखावट अफगान असादुल्हा (26) की है। पुलिस ने इसे इसलिए पहचाना, क्योंकि असादुल्हा ने चाणक्यपुरी थाने में एक शिकायत दी थी।

जांच के लिए चाणक्यपुरी थाने में एक टीम बनाई गई। इसने रविवार को निजामुद्दीन इलाके से असादुल्हा को पकड़ लिया। चाणक्यपुरी थाने में खुफिया विभाग, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से रविवार देररात तक उससे संयुक्त रूप से पूछताछ की।

असादुल्हा ने कुछ समय पहले आईजीआई एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी थी। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे छोड़ दिया है। उसे भारत में अफगान लोगों द्वारा ड्रग्स बेचने से परेशानी है।

LIVE TV