PM मोदी ने मनाया 400वां प्रकाश पर्व, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी हुए इसमें शामिल

आज सिख समुदाय के नौवें गुरु ‘गुरु तेग बहादुर सिंह’ जी की 400वीं जयंती है जिसे प्रकाश पूरब भी कहा जाता है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक उच्च-स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए गुरु तेग बहादुर सिंह जी की 400वीं जयंती को मनाने को आध्यात्मिक सौभाग्य बताया। इस दौरान पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस बैठक में शिरकत की।

गुरु तेगबहादुर जी को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “बीती चार शताब्दियों में भारत का कोई भी कालखंड, कोई भी दौर ऐसा नहीं रहा जिसकी कल्पना हम गुरु तेगबहादुर जी के प्रभाव के बिना कर सकते हों। नवम गुरु के तौर पर हम सभी उनसे प्रेरणा पाते हैं। हमें गुरु तेगबहादुर जी के जीवन और शिक्षाओं के साथ ही समूची गुरु परंपरा को भी विश्व तक लेकर जाना चाहिए।”

बता दें कि ‘गुरु तेग बहादुर सिंह’ जी ने धर्म, मानवीय मूल्यों, आदर्शों और सिद्धांत की रक्षा के लिए अपने प्राण की आहुति दी थी। सिख धर्म में उनके बलिदान को बड़ी ही श्रद्धा से याद किया जाता है।

LIVE TV