Piano बजाते-बजाते बच्ची ने करावाया ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन, जानें क्या है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बच्ची का ऑपरेशन ऐसे हुआ जिसे सुनने के बाद आपक हैरान हो जाएंगे। बता दें कि 9 साल की बच्ची का ऑपरेशन के जरिए ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumour) निकाला जाना था। चौका देने वाली बात तो यह है कि बच्ची अपने ऑपरेशन के दौरान पियानो बजाती रही। डॉक्टर ने बच्ची के सिर की हड्डी से ट्यूमर को निकाल दिया जिसके बाद अब वह एकदम स्वस्थ है।

जानकारी के मुताबिक मुरैना जिले के बानमोर में रहने वाली 9 वर्षीय सौम्या (Soumya) को मिर्गी (Epilepsy) आती थी। जिसके चलते सौम्या को पिछले 2 सालों से मिर्गी की दवाएं दी जा रही थी लेकिन वह दवाएं सौम्या पर बेअसर साबित हुई। सौम्या के परिजनों ने बताया कि उन्हें यह नहीं पता था कि सौम्या को ब्रेन ट्यूमर है। परिजनों ने बताया कि वे इसके लिए सौम्या का ऑपरेशन नहीं करना चाहते थे क्योंकि यह मुश्किल भरा होने के साथ ही जोखिम भरा भी था।

जब सौम्या की परेशानी और भी बढ़ गई तब परिजनों ने उसके मस्तिष्क की दोबारा जांच कराई जिसमें उन्हें पता चला कि उसके ट्यूमर का आकार पहले से काफी बड़ा हो चुका है। जिसके बाद सौम्या की सर्जरी कराने के लिए परिजन उसे शहर के बड़े अस्पतालों में ले गए लेकिन वहां ग्वालियर की तुलना में अधिक रुपये मांगे जा रहे थे। जिसके बाद वे सभी वापस ग्वालियर लौट आए।

यदि बात करें सौम्या का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की तो उसने बताया कि, “यह एक मुश्किल ऑपरेशन था और इसमें जरा सी भी गड़बड़ी होने पर बच्ची की जान के साथ ही दूसरी दिक्कतों की आशंका बहुत ज्यादा थी। यह ऑपरेशन अवेक क्रेनोटामी पद्धति से किया गया। कभी-कभी ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क के ऐसे हिस्से में होता है कि उसके पास ही ब्रेन का वह हिस्सा होता है जो कि शरीर के उन कार्यों को नियंत्रित करता है जो हमारे लिए अत्यंत आवश्यक होते हैं।”

डॉक्टर ने आगे बताया कि, “ट्यूमर को सर्जरी से निकलते समय मस्तिष्क का कुछ मिलीमीटर अतिरिक्त हिस्सा अगर निकल जाए तो मस्तिष्क के उस हिस्से से नियंत्रित होने वाले काम फिर कभी नहीं किए जा सकते। इसी के साथ उन्होंने कहा कि अवेक क्रेनोटामी में रोगी को बेहोश नहीं करते, केवल सर्जरी वाले भाग को सुन्न किया जाता है और न्यूरोसर्जन ट्यूमर निकालते समय रोगी से कोई न कोई गतिविधि करवाते रहते हैं। जैसे ही सर्जरी में प्रयुक्त उपकरण मस्तिष्क के उपयोगी हिस्से को छूता है उस हिस्से द्वारा नियंत्रित गतिविधि रुक जाती है और सर्जन को तत्काल पता चल जाता है और वो सतर्क हो जाते हैं।”

सौम्या का ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर ने बताया कि अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो चुकी है जिसके बाद उसे अस्पताल से भी छुट्टी दे दी गई है। इसी बात की जानकारी देते हुए सौम्या के मामा ने कहा कि, “उसका ट्यूमर लगातार बढ़ रहा था और अगर वो एक भी समय दवाई नहीं लेती थी तो उसे दौरे आना शुरु हो जाते थे, लेकिन अब ऑपरेशन के बाद वो अच्छी है।” बता दें कि 9 वर्षीय सौम्या कक्षा 4 में पढ़ती है। वहीं अब उसका परिवार उम्मीद कर रहा है कि अब वह भी आम बच्चों की तरह रह सकेगी।

LIVE TV