Petrol-Diesel Price: महंगाई की मार, पेट्रोल के बाद डीज़ल ने मारा शतक

आसमान छूते डीज़ल-पेट्रोल के दामों (Petrol-Diesel Price) ने एक बार फिर उछाल मारी है। 10 अक्टूबर को ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) द्वारा जारी नए रेट लिस्ट के अनुसार पेट्रोल 30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है, जबकि डीजल की कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ है। अब मुंबई के अलावा गांधीनगर और लेह में भी डीजल सौ का अकड़ा पार कर चुका है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की बढ़ती कीमतों के चलते अक्टूबर महीने में रोज़ाना पेट्रोल-डीज़ल का दाम 30-35 पैसे बढ़े हैं, जिसके ईंधन की कीमतों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तेल के दामों में ताज़ा बढ़ोतरी के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 104.44 रुपये प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीज़ल 93.17 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 110.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है, वहीं शतक मार चुका डीज़ल 101.03 रुपये प्रति लीटर खरीदा जा रहा है।

LIVE TV