Petrol-Diesel Price: नहीं थम रहे पेट्रोल-डीज़ल के दाम, इस शहर में डीज़ल सौ के पार

आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दाम थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक दिन के आराम के बाद आज यानि 5 अक्टूबर, 2021 को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से इज़ाफ़ा हुआ है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा जारी रेट लिस्ट के मुताबिक़ राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 25 पैसे प्रति लीटर का इज़ाफ़ा हुआ है, जिसके बाद पेट्रोल करीब 103 रुपये में बिक रहा है। वहीं डीजल 25 पैसे प्रति लीटर महंगा होने के बाद 91 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी को कारण बताया जा रहा है। हालांकि सोमवार को कच्चे तेल के भाव गिरे थे, जिसके बाद अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत घटकर 79.38 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था। पेट्रोल-डीजल के दामों में हुई बढ़ोतरी के चलते मेट्रो सिटी मुंबई में पेट्रोल 108.43 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, तो डीज़ल 98 रुपये के पार जा चुका है।

जानिए अन्य शहरों का हाल –

भोपाल: पेट्रोल – ₹111.14 प्रति लीटर; डीजल – ₹100.05 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹103.36 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.17 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल –100.23 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹95.59 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 99.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 91.49 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल –₹106.21 प्रति लीटर; डीजल – ₹96.66 प्रति लीटर

चंडीगढ़: पेट्रोल –₹98.80 प्रति लीटर; डीजल – ₹90.80 रुपये प्रति लीटर

पटना: पेट्रोल –₹105.54 प्रति लीटर; डीजल – ₹97.45 प्रति लीटर

LIVE TV