पेट्रोल, डीजल कीमतों में कटौती सरकार की संवदेनशीलता का द्योतक : शाह

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार को केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.50 रुपये की कटौती करने के फैसले का स्वागत किया।

शाह

उन्होंने कहा कि भाजपा शासित सभी राज्य भी वैट (मूल्य वर्धित कर) में कटौती करके 2.50 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्ति राहत प्रदान करेंगे। अमित शाह ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, “केंद्र सरकार ने लोगों के हित में एक और फैसला लिया है ताकि उन्हें राहत मिल सके।

हम फैसले का स्वागत करते हैं और जनता व भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद देते हैं। ऐसा फैसला लेकर प्रधानमंत्री ने जनता के प्रति सरकार की संवेदनशीतलता दिखाई है।”

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट का 7 रोहिंग्याओं के निर्वासन पर रोक से इनकार, बतायी ये बड़ी वजह

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने टेलीफोन पर भाजपा शासित सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की है और वे वैट में कटौती करके लोगों को 2.50 रुपये प्रति लीटर की अतिरिक्त राहत प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा, “इससे लोगों को तेल के दाम में पांच रुपये प्रति लीटर की राहत मिलेगी।”

LIVE TV