गलती से छूटे भारतीय मिसाइल पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री का आया बयान, कहा- इधर से भी प्रतिक्रया हो जाती, तो परिणाम हो सकते थे गंभीर

दिलीप कुमार

बीते दिनों यानी 9 मार्च को भारतीय सेना से हथियारों के नियमित रख-रखाव के दौरान मीडिय रेंज की ब्रह्मोस मिसाइल गलती छूट गई और वह जाकर पाकिस्तान के अंबाला में गिरा।

जिसके बाद संसद में बजट सत्र के दूसरे सत्र के दौरान राज्यसभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया था कि कैसे 9 मार्च को एक मिसाइल अनजाने में लांच हुई और पाकिस्तान में जा गिरी। उन्होंने यह भी दावा किया कि मिसाइल के वजह से किसी जान माल की हानि नहीं हुई है।

उसके एक दिन बाद ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने भी बदले में ऐसी ही मिसाइल छोड़ने जा रही थी। मगर ऐसा पाकिस्तान नहीं किया क्यों कि उसके रक्षा विभाग को शुरूआती जांच में पता चल गया था कि यह मिसाइल गलती से छूटी है।

ब्लूमबर्ग से एक व्यक्ति ने नाम न बताने के शर्त में कहा है कि यह गलती भारतीय वायुसेना से हुई थी, जिसके द्वारा एक मिस्टेक से दिल्ली से 200 किलोमीटर दूर पंजाब के अंबाला से मीडियम रेंज की ब्रह्मोस मिसाइल जाकर पाकिस्तान के एक रिहायशी इमारत में जा गिरा। इस घटना के जद में केवल ईमारत को नुकसान पहुंचा है।

ब्लूमबर्ग के दावा के अनुसार दोनों देशों के टॉप आर्मी कमांडरों की भी इस घटना के दौरान आपस में हॉटलाइन से कोई बातचीत नहीं हुई थी। हॉ इतना था कि एक मिसाइल के बाद कहीं दूसरा मिसाइल न छूट जाए उसको रोकने के लिए भारतीय वायुसेना ने पूरे मिसाइल सिस्टम को ही रोक दिया है।

इस मामले को लेकर पाकिस्तान वायुसेना ने बताया कि उसने हरियाणा के सिरसा से फ्लाइट का रास्ता ट्रैक करने पता चला था कि वह मिसाइल पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के मियां चन्नू में गिरी। पाकिस्तान के सैन्य प्रवक्ता मेजर जनरल बाबर इफ्तिखार ने पिछले हफ्ते इसकी जानकारी दी थी।

सरकार ने इस मामले अपनी सफाई पेश करते हुए कहा कि यह दुर्घटना नियमित रखरखाव के दौरान आई एक तकनीकी खामी से हुआ।

उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूह कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि अगर पाकिस्तान की एयरफोर्स ने इसे भारत के भीतर से आते ही अगर देख लिया होता और इसकी जवाबी कर्रावई कर दिया होता तो इसके परिणाम बहुत गंभीर हो सकते थे।

अमेरिका ने भी इस मामले पर भारत का साथ देते हुए अपने बयान जारी किए और कहा कि ऐसा कोई संकेत नहीं कि यह दुर्घटना न होकर कोई अन्य कारण हो।

आपको बता दें कि वर्ष 2019 से भारत और पाकिस्तान के बीच संबंध खराब चल रहा है। क्योंकि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सैनिक के मारे जाने के बाद भारत ने आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के बालाकोट में एयर स्ट्राइक किया था।

LIVE TV