Akhilesh Yadav के बयान पर बोले Om Prakash Rajbhar- जिन्ना प्रधानमंत्री बनते तो देश का बंटवारा नहीं होता

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान दिया है। बुधवार को पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अगर जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बनाया जाता तो देश का बंटवारा नहीं होता ।

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जिन्ना पर दिए गए बयान के बाद यूपी में विवाद बढ़ गया है। अखिलेश ने 31 अक्टूबर को हरदोई जिले में एक जनसभा आयोजित करते हुए कहा था कि सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी और जिन्ना ने मिलकर आजादी की लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराया।

ओम प्रकाश राजभर से इस बयान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर जिन्ना भारत के प्रधानमंत्री होते तो देश दो हिस्सों में नहीं बंटता। सुभासपा अध्यक्ष ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी से लेकर लालकृष्ण आडवाणी तक जिन्ना की तारीफ करते थे, इसलिए उनके विचार भी पढ़ लीजिए।

सुभाष और सपा मिलकर लड़ेंगे चुनाव

कुछ हफ्ते पहले, ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश यादव ने घोषणा की थी कि वे अगले साल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव एक साथ लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने गठबंधन की जीत का दावा किया।

जिन्ना के बयान के बाद बीजेपी के निशाने पर आए अखिलेश!

यूपी संसदीय कार्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने मोहम्मद अली जिन्ना के बारे में सपा प्रमुख के बयान पर कहा है कि अखिलेश यादव को अपना नार्को टेस्ट करवाना चाहिए। इससे पहले मंत्री ने कहा था कि अखिलेश यादव को आईएसआई से सुरक्षा और सुझाव मिल रहे हैं। वह अपने कहने पर ही इस तरह के बयान दे रहे हैं।

LIVE TV