OMG … ये दिहाड़ी मजदूर बोलता है फर्राटेदार अंग्रेजी, जानकर हर कोई हो रहा हैं हैरान

नई दिल्ली: आपने घर बनाने वाले दिहाड़ी मजदूरों को तो देखा ही होगा। उनसे अपने घर भी बनवाए होंगे। वहीं अमूमन किसी भी दिहाड़ी को देखते ही ये ख्याल जरूर आता है कि ये कम पढ़े-लिखे होते हैं, जिसके चलते इन्हें ये काम करना पड़ता हैं। लेकिन हम आपको जिस दिहाड़ी मजदूर के बारे में बताने जा रहे हैं वो  अंग्रेजी भाषा में बात करता है और वो भी फर्राटेदार अंग्रेजी में। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं कि आखिर ये शख्स है कौन।

मजदूर

 

बता दें की एक शख्स जो कि दिहाड़ी मजदूर है वो फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर सबको चौंका रहा है। एक टीवी चैनल के रिपोर्टर लोकसभा चुनाव को लेकर भीड़ में लोगों से बातचीत कर रहे थे कि तभी ये शख्स अचानक अंग्रेजी में बोलने लगा।

हो जाये सतर्क! ब्रिटेन की सड़कों पर थूका पान तो देना होगा भारी जुर्माना

वहीं बेरोजगारी के मुद्दे पर बात कर रहा था कि तभी इस शख्स ने कहा आई वांट टू वर्क। इसे सुनते ही रिपोर्टर समेत वहां मौजूद हर शख्स हैरान रह गया। रिपोर्टर ने कहा इंग्लिंश, तो इस शख्स ने भी जवाब में कहा यस व्हाय नॉट।

दरअसल ये मामला बिहार का है और इस शख्स ने बताया कि वो भागलपुर विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट है। ये शख्स देश की पूर्व पीएम इंदिरा गाँधी की तुलना पीएम  नरेन्द्र मोदी से करते हुए कहता है कि ‘पीएम मोदी इज द बेस्ट इन मॉर्डन टाइम, बट इन एनसीएंट टाइम एट दैट टाइम इंदिरा गांधी वाज द बेस्ट।’ इस शख्स ने अंग्रेजी बोलकर हर किसी को हैरान कर दिया हैं।

 

 

LIVE TV