गाजीपुर के युवकों का शव लेने काठमांडू रवाना हुए अधिकारी, DNA टेस्ट से हो सकती है पहचान

नेपाल के पोखरा में रविवार को हुए विमान हादसे में मारे गए गाजीपुर के चार युवकों के परिजन शव लेने के लिए ग्राम प्रधान और दो स्थानीय सरकारी अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से काठमांडू के लिए रवाना हो गए हैं। परिजनों को उम्मीद है कि युवकों के शवों की पहचान हो सकेगी।  

माना जा रहा है कि विमान दुर्घटना में जलकर मरे युवकों के शवों की पहचान में दिक्कत हो सकती है। इसके लिए परिजनों को भेजा गया है ताकि डीएनए सैंपलिंग के जरिए पहचान हो सके। चारों युवाओं के परिजन उनका शव लाने की मांग कर रहे थे। नेपाल गए परिजनों ने उम्मीद जताई कि कठिन पहचान प्रक्रिया के बाद अपने प्रियजनों के शवों को जल्दी से अंतिम संस्कार के लिए वापस लाएंगे।

पीड़ित परिवार के संपर्क में हैं जिलाधिकारी

गाजीपुर के जिलाधिकारी अरयाका अखौरी ने कहा कि हम विमान हादसे में मारे गए सोनू जायसवाल, अनिल राजभर, विशाल शर्मा और अभिषेक कुशवाहा के परिवारों से संपर्क में हैं। सोनू के पिता राजेंद्र जायसवाल, अनिल के पिता रामदशरथ राजभर, विशाल के भाई विश्वजीत और अभिषेक के भाई अभिनेश को सड़क मार्ग से काठमांडू भेजा गया है।उनके साथ चक जैनब गांव के मुखिया विजय जायसवाल, एक नायब तहसीलदार और एक राजस्व निरीक्षक को भी भेजा गया है।

 

LIVE TV