NZ vs IND: टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी

वन डे सीरीज में न्यूजीलैंड से मिली करारी हार के बाद अब टीम इंडिया कोई और रिस्क नहीं लेना चाहती. अब टीम इंडिया के सामने टेस्ट सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन की चुनौती है. आने वाली 21 फरवरी से इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है.

NZ vs IND

लेकिन टीम इंडिया की हालत देखते हुए उनका से दौरा आसान नहीं लग रहा है. इसलिए टीम इंडिया ने कोई रिस्क न लेते हुए अपने क्रम में अहम बदलाव किये हैं. चोटिल होने के बाद रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से बाहर हो चुके हैं तो वहीं शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल को टेस्ट के लिए टीम में चुना ही नहीं गया था.

T-20 में न्यूजीलैंड को 5-0 से दी थी मात-

टीम इंडिया का न्यूजीलैंड दौरा अब अपने चरम पर पहुँच गया है. आपको याद होगा बीते दिनों हुई T-20 सीरीज में इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5-0  से हराया था लेकिन इसके बाद वन डे में इंडिया का हाल बुरा हो गया. वनडे सीरीज में भारत को न्यूजीलैंड से सभी 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा. हालांकि टीम के कप्तान विराट कोहली और युजवेंद्र चहल ने कहा कि वनडे सीरीज में मिली 3-0 की हार से कोई फर्क नहीं पड़ता है. टी20 और वनडे सीरीज के बाद अब भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है.

लालू के समधी का बड़ा बयान, जल्द ही थाम सकते हैं दूसरी पार्टी का दामन…

 21 फरवरी से वेलिंग्टन में शुरू होगी टेस्ट सीरीज-

आने वाली 21 फरवरी से इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 5 दिवसीय टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला जायेगा. ये सीरीज 21 से 25 फरवरी तक चलेगी. जबकि दूसरा टेस्ट 29 फरवरी से 4 मार्च तक क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा. हालांकि टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ ये टेस्ट सीरीज इतनी आसान नहीं होने वाली है. टीम के दो प्रमुख बल्लेबाज रोहित शर्मा और केएल राहुल टेस्ट सीरीज से बाहर हैं. ऐसे में बल्लेबाजी क्रम को लेकर थोड़ा संशय बना रहेगा.

LIVE TV