Nubia ने भारत में लॉन्च कर रहा अपना गेमिंग स्मार्टफोन Red Magic 3 ! ये हैं इसकी खासियत …

Nubia ने भारत में अपने गेमिंग स्मार्टफोन Nubia Red Magic 3 को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन को अप्रैल के महीने में चीन में लॉन्च किया गया था.

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. कंपनी ने ये भी जानकारी दी है कि इस स्मार्टफोन में थर्मल मैनेजमेंट के लिए सेन्ट्रीफ्यूगल फैन मौजूद है. इसकी खास बात ये भी है कि इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गई है.

ग्राहक इस स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री 27 जून दोपहर 12 बजे से होगी. ग्राहकों को यहां नो कॉस्ट EMI  का ऑप्शन भी मिलेगा.

 

वेरिएंट:

8GB  + 128GB- 35,999 रुपये

 

12GB  + 256GB- 46,999 रुपये

 

बड़ा ऐलान : चमकी बुखार की चपेट में आए मृतकों के परिवार को मिलेगा 4 लाख का मुआवजा, इलाज किया फ्री !…

 

Red Magic 3 के स्पेसिफिकेशन्स

ड्यूल-सिम सपोर्ट वाला ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9 पाई पर चलता है. इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 430 nits के साथ 6.65-इंच फुल-HD+ (1080×2340 पिक्सल) HDR AMOLED डिस्प्ले दिया है. इस स्मार्टफोन में 256GB तक स्टोरेज और 12GB तक रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 48MP सोनी IMX586 प्राइमरी सेंसर दिया गया है. सबसे खास बात ये है कि इसमें ग्राहकों को 8K वीडियो शूटिंग का भी ऑप्शन मिलेगा. साथ ही इसमें सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है.

इसके अलावा इसमें 5000mAh की बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दिया गया है. साथ ही यहां स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं.

 

LIVE TV