Neeraj Chopra के इतिहास रचने पर पूरे देश में जश्न, मां ने जमकर किया डांस, विडियो देखें

करिश्मा सिंह

नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है| उन्होंने चैम्पियनशिप के इतिहास में देश को यह दूसरा मेडल दिलाया है | नीरज हरियाणा में पानीपत के रहने वाले हैं| गांव वालों ने नीरज के माता-पिता के साथ जमकर मिठाइयां बांटी| मां सरोज देवी ने अपने घर में जश्न मनाते हुए जमकर डांस भी किया |

Neeraj Chopra and Mother Saroj Devi (Twitter)

24 साल के नीरज की इस उपलब्धि पर देशभर में जश्न मनाया जा रहा है| उनके गांव में भी लोगों ने जमकर डांस किया और जश्न मनाया| नीरज हरियाणा में पानीपत के वाले हैं| गांव वालों ने नीरज के परिवार के साथ भी जमकर डांस किया| इसका वीडियो भी एएनआई ने शेयर किया|

19 साल पहले वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मिला था पहला मेडल

बता दे कि भारत ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में अपना पहला मेडल 2003 में लॉन्ग जंप में जीता था| उसके बाद से देश को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपने दूसरे पदक का इंतजार था, जो आज नीरज चोपड़ा ने पूरा किया है| 2003 में भारत की स्टार एथलीट रहीं अंजू बॉबी जॉर्ज ने पहला मेडल दिलाया था| उन्होंने महिलाओं की लॉन्ग जंप में ब्रॉन्ज मेडल जीता था|

नीरज ने यहां फाउल थ्रो के साथ शुरुआत की और दूसरे प्रयास में 82.39 मीटर का स्कोर किया| वह फाइनल में काफी पीछे चल रहे थे| इसके बाद तीसरे अटेम्प्ट में 86.37 मीटर थ्रो कर वह चौथे पायदान पर आए और फिर चौथे अटेम्प्ट में उन्होंने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर दूसरा स्थान हासिल कर लिया| नीरज का पांचवां अटेम्प्ट फाउल रहा और आखिरी अटेम्प्ट में उन्होंने जैसे ही पाया कि वह जैवलिन को 90 मीटर पार नहीं फेंक पाएं हैं तो उन्होंने इस अटेम्प्ट को भी फाउल कर दिया|

ओलंपिक के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (Anderson Peters) से मुकाबला था| इसमें नीरज ने 88.13 मीटर दूर भाला फेंककर सिल्वर मेडल पर निशाना साधा, जबकि पीटर्स ने अपने शुरुआती दो थ्रो लगातार 90 से ज्यादा मीटर तक किए| इसी के साथ उन्होंने फाइनल में 90.54 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया|

LIVE TV