NaMo टीवी पर चुनाव आयोग को BJP का मिला जवाब , नहीं दिखाएंगे गैर-प्रमाणित कंटेंट

नई दिल्ली : नमो टीवी चैनल के खिलाफ शिकायत मिलने पर चुनाव आयोग की कार्रवाई के बाद भारतीय जनता पार्टी बीजेपी ने अपना जवाब दे दिया हैं। जहां बीजेपी ने भरोसा दिया है कि आगे से चैनल पर गैर-प्रमाणित कंटेंट नहीं दिखाया जाएगा।

 

NAMO TV

 

 

बता दें की नमो टीवी पर दिखाये जाने वाले सभी रिकॉर्डेड कार्यक्रमों को बिना प्रमाणन के नहीं दिखाये जाने के चुनाव आयोग के निर्देश के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी सीईओ ने उसकी मंजूरी के बिना बीजेपी को इस चैनल पर कोई कार्यक्रम नहीं प्रसारित करने का निर्देश दिया था।

 

कामयाबी! शोपियां में जैश कमांडर सहित 2 आतंकी ढेर

देखा जाये तो सीईओ ने गुरुवार को कहा था कि नमो टीवी बीजेपी चला रही हैं , ऐसे में प्रसारित किए जाने वाले सभी रिकॉर्डेड कार्यक्रमों को मीडिया प्रमाणन और दिल्ली के निगरानी समिति द्वारा पूर्व प्रमाणित किया जाना चाहिए और पूर्व-प्रमाणन के बिना प्रदर्शित सभी राजनीतिक प्रचार सामग्री को तुरंत हटा दिया जाना चाहिए।

दरअसल चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश के बाद दिल्ली के सीईओ ने बीजेपी को चिट्ठी लिखकर बिना मंजूरी वाली सभी राजनीतिक सामग्री हटाए जाने को तय करने को कहा हैं और साथ ही अधिकारियों ने बताया कि एहतियातन दो अधिकारियों को नमो टीवी देखने और इसकी सामग्री की निगरानी के लिए तैनात किया गया हैं।

कांग्रेस ने की थी शिकायत –

कांग्रेस ने चुनाव आयोग के सामने चैनल के बारे में एक शिकायत दायर की थी जिसके बाद आयोग ने दिल्ली के सीईओ को इस मामले में एक रिपोर्ट दायर करने को कहा था। जहां इसके बाद नमो टीवी को लेकर खूब विवाद हुआ हैं। जहां विपक्षी दलों की ओर से शिकायत के बाद यह विवाद का बड़ा मुद्दा बन गया था।

चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जितनी भी रैलियां चल रही थीं उनका सीधा प्रसारण नमो टीवी पर हो रहा था. यह प्रसारण बिना किसी ब्रेक और बिना किसी अन्य प्रकार के रुकावट के हो रहा था। लेकिन इसके अलावा इस पर पीएम मोदी के रिकॉर्डेड इंटरव्यू और पुरानी रैलियों को भी दिखाया जा रहा था।

दरअसल चुनाव आयोग आयोग ने निर्देश जारी कर नमो टीवी से सभी सामग्री को तुरंत प्रभाव से हटाने का निर्देश दिए थे और साथ ही आयोग ने निर्देश दिया है कि बिना कमेटी की मंजूरी के नमो टीवी पर कोई कंटेंट नहीं जाने दिया जाए और बिना इजाजत नमो टीवी पर डाले गए सभी कंटेंट को हटाया जाएगा।

 

 

LIVE TV