नाफ्टा वार्ता पर डोनाल्ड ट्रंप ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सही दिशा में कनाडा के साथ होगी बातचीत

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को कहा कि संशोधित उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते में शामिल करने के लिए कनाडा के साथ वार्ता सही चल रही है। ट्रंप ने इस सप्ताह कनाडा के राष्ट्रपति जस्टिन ट्रूडो के साथ बातचीत होने की भी जानकारी दी।

नाफ्टा वार्ता

समाचार एजेंसी एफे ने ट्रंप से व्हाइट हाउस के एक कार्यक्रम में वार्ता के बारे में पूछे जाने पर उनके बयान के हवाले से कहा, “मेरा मानना है कि वे सही दिशा में जा रहे हैं। मेरा मानना है कि कनाडा समझौता करना चाहता है।”

यह भी पढ़ें:- ट्रंप का फिलहाल दक्षिण कोरिया के साथ फिर से सैन्याभ्यास से इनकार

ट्रंप ने संवाददाताओं से कहा, “वे (कनाडा) समझौते का हिस्सा बनना चाहते हैं और हमने शुक्रवार तक का समय दिया है और मेरा मानना है कि हम सही रास्ते पर हैं।”

अमेरिकी नेता ने कहा कि मंगलवार को उन्होंने ट्रूडो से टेलीफोन पर बातचीत की थी, जिसमें उनसे समझौते के बारे में अच्छी बातचीत हुई थी।

यह भी पढ़ें:-गूगल पर idiot टाइप करने पर अपनी फोटो आने से नाराज हुए ट्रंप, कहा ये बर्दाश्त के लायक नहीं

ट्रंप ने तीन देशों के लिए एक संशोधित समझौते पर सिद्धांत रूप में एक समझौते पर पहुंचने के लिए शुक्रवार की समय सीमा तय की है। ट्रंप ने चेतावनी दी कि अगर कनाडा संशोधित व्यापार शर्तो में शामिल नहीं होता है तो वह मेक्सिको के साथ द्विपक्षीय समझौते पर आगे बढ़ सकते हैं और कनाडा पर टैरिफ लागू कर देंगे।

देखें वीडियो:-

LIVE TV