ईद से पहले मिली ईदी, रिलीज हुआ जीरो का दूसरा टीजर

मुंबई। शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जीरो का दूसरा टीजर रिलीज हो गया है। जीरो का टीजर की रिलीज डेट ईद तय की गई थी लेकिन इसे तय रिलीज डेट से एक दिन पहले ही रिलीज कर दिया गया है। वायदे के मुतबिक टीजर में केवल सलमान खान और शाहरुख खान ही हैं।

जीरो का दूसरा टीजर

बॉलीवुड के दोनों खान के फैंस को ईद से पहले ईदी मिल गई है। टीजर रिलीज से पहले इसकी कुछ झलकियां सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। जीरों के टीजर को समय से पहले करने के पीछे यह भी एक वजह हो सकती है।

फिल्‍म के पहले टीजर और फर्स्‍ट लुक को रिलीज करने से पहले इसका काफी प्रोमोशन किया गया था। पहले टीजर की लॉन्‍चिंग से पहले प्रोडक्‍शन हाउस से लेकर शाहरुख और डायरेक्‍टर आनंद एल राय के ऑफिशियल अकाउंट से बकायदा जानकरी दी गई थी। लेकिन दूसरे टीजर की लॉन्‍चिंग के लिए कोई कुछ मूवी क्रिटिक और फैन पेज के पोस्‍ट के अलावा इसे लेकर किसी ने कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी थी।

दूसरे टीजर में भी फिल्‍म की कहानी को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। टीजर में सलमान और शाहरुख दोनों साथ में थिरकते दिखे हैं। इसकी शुरुआत में सलमान फिल्‍म के मुख्‍य डायलॉग को बोलते हुए शाहरुख से कहते हैं, ‘सुना है तुम जिसके पीछे लगते हो, उसकी लाइफ बना देते हो।’

यह भी पढ़ें: मेकर्स को नहीं मीम्‍स की चिंता, बेधड़क जारी है ‘धड़क’ का प्रोमोशन

फिल्‍म का पहला टीजर नए साल के मौके पर रिलीज हुआ था। उसी दौरान इसका पहला पोस्‍टर भी जारी किया गया था। आनंद एल राय द्वारा डायरेक्‍ट की गई इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट कटरीना कैफ और अनुष्‍का शर्मा लीड रोल में है। बड़े पर्दे पर यह तिकड़ी दोबारा नजर आएगी। इससे पहले तीनों यश राज बैनर की फिल्‍म ‘जब तक है जान’ में नजर आई थी।

बॉक्‍स ऑफिस पर जीरो साल के आखिरी महीने दिसंबर की 21 तारीख को रिलीज होगी।

LIVE TV