मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सिको यूपी में करेगी 3740 करोड़ का निवेश, लोगों को सीधा मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार रोजगार के मोर्चे पर काफी सक्रिय है, औद्योगिक निवेश में तेजी लाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में राज्य सरकार की बिजनेस फ्रेंडली पॉलिसी की बदौलत जल्द ही प्रयागराज में पेप्सिको बॉटलिंग प्लांट स्थापित होगा। नैनी में सरस्वती हाई-टेक सिटी में अपना प्लांट लगाएगा, पेप्सिको बॉटलिंग प्लांट की स्थापना वरुण बेवरेजेज द्वारा की जाएगी।

निवेशक ने यहां 1052.57 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश से संयंत्र स्थापित करने का प्रस्ताव दिया है, जिसमें 1,500 लोगों को रोजगार के अवसरों का सृजन सम्भावित है। जबकि अमेठी के त्रिशुंडी औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी को 26.1 एकड़ भूमि आवंटित की गई है, जहां प्रस्तावित निवेश 1119.59 करोड़ रुपए है और 1,650 लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। उक्त कार्बोनेटेड सॉफ्ट ड्रिंक और फ्रूट बेस्ड ड्रिंक संयंत्रों की स्थापना के लिए अतिरिक्त भूमि चरणों में आवंटित की जाएगी।

2 हजार करोड़ रुपये का निवेश

उत्तर प्रदेश में औद्योगिक निवेश में तेजी लाने के लिए योगी सरकार लगातार प्रयास कर रही है, अपने दूसरे कार्यकाल के पहले 100 दिनों में 3 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में भूमि पूजन समारोह-3 का आयोजन किया था। इसमें देश के प्रमुख उद्यमियों ने भाग लिया और 80,224 करोड़ रुपये के निवेश के लिए आधारशिला रखी थी। भूमि पूजन समारोह में ही वरुण बेवरेजेज की ओर से उत्तर प्रदेश में 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई।

इसी प्रतिबद्धता को पूरा करते हुए वरुण बेवरेजेज ने 496.57 करोड़ रुपये के निवेश से चित्रकूट जिले की मऊ तहसील के बरगढ़ क्षेत्र में प्लांट लगाने के लिए आवेदन किया। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए यूपीएसआईडीए के प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय ने 15 दिनों के भीतर वरुण बेवरेजेज को 68.73 एकड़ जमीन आवंटित की थी। अधिकारियों ने बताया कि चित्रकूट के बरगढ़ में पेप्सिको के संयंत्र की स्थापना से 1200 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।

‘Invest UP’ के माध्यम से अमेठी, प्रयागराज और चित्रकूट के साथ-साथ गोरखपुर में निवेश आकर्षित करने में सफल रही है, मल्टीनेशनल कंपनी पेप्सिको (Pepsico) की अखिल भारतीय फ्रेंचाइजी, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages Ltd) को अमेठी, प्रयागराज और चित्रकूट के अलावा गोरखपुर में भी कार्बोनेटेड शीतल पेय, फलों के गूदे या जूस आधारित पेय उत्पादन के लिए मेगा प्रोजेक्ट श्रेणी के तहत अपनी इकाइयां स्थापित करने के लिए फास्ट-ट्रैक मोड के माध्यम से भूमि आवंटित की गई है।

यूपी STF ने मुख्तार अंसारी के खास शूटर रवि को मुठभेड़ में किया गिरफ्तार, इस हत्याकांड में था वांटेड

LIVE TV