MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने किसान आंदोलन को लेकर दिया बयान, कही यह बड़ी बात

नये कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए दिल्ली की कई सीमाओं पर किसानों का प्रदर्शन लगातर जारी है। कृषि कानून को लेकर किसानों और सरकार की कई बार बतचीत होने के बावजूद भी, अभी तक कोई हल नहीं निकला है।

इसी को मद्देनजर रखते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों तरफ बयानबाजी शुरू है। इसी दौरान मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि यह आंदोलन एक प्रयोग है, अगर यह सफल रहा तो ये लोग आगे और आंदोलन करेंगे।

नरोत्तम मिश्रा ने का कहना है कि किसानों का आंदोलन एक प्रयोग है। अगर यह सफल रहा, तो लोग सीएए-एनआरसी, धारा 370 और राम मंदिर के खिलाफ भी विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे। कोई भी यह नहीं समझा पा रहा है कि कृषि कानूनों में ऐसा काला क्या है, जिसके वे जिक्र करते हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शन सिर्फ मान्यताओं पर आधारित है।

LIVE TV