PM मोदी का छोटे निवेशकों को बड़ा तोहफा, सेविंग डिपॉजिट स्कीम्स पर बढ़ा ब्याज

मोदी गर्वमेन्ट ने एक ऐलान के चलते निवेशको में खुशी की लहर दौड़ गयी हैं। छोटे निवेशकों को बड़ा तोहफा देते हुए केन्द्र सरकार ने सभी तरह की स्मॉल सेविंग डिपॉजिट स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज दर को बढ़ा दिया है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के तीसरे क्वार्टर (अक्टूबर-दिसंबर) के लिए छोटी बचत योजनओं (Small Saving Deposit Schemes) के लिए ब्याज दरों को बढ़ाने का ऐलान किया।

मोदी का छोटे निवेशको को बड़ा तोहफा, सेविंग डिपॉजिट स्कीम्स पर बढ़ा ब्याज

विभिन्न स्मॉल सेविंग स्कीमों जैसे सुकन्या समृद्धि अकाउंट, PPF,किसान विकास पत्र,आदि पर पहले से 0.40 फीसदी तक ब्याज में बढोत्तरी होगी। ब्याज दरों में बदलाव 31 दिसंबर 2018 में समाप्त होने वाली तिमाही के लिए किया किया गया है।

यह भी पढ़े: Samsung जल्द लांच करेगा चार रियर कैमरे वाला नया गैलेक्सी स्मार्टफोन

सरकार ने मौजूदा वित्त वर्ष की तसरी तिमाही यानी अक्टूबर से दिसंबर क्वार्टर के लिए जमाओं पर यह ब्याज दर बढ़ाने का फैसला किया है। इसके तहत अब (RD), सीनियर सिटिजन सेविंग अकाउंट, रेकरिंग डिपोजिट (RD), टाइम डिपॉजिट (TD) , मंथली इनकम अकाउंट, पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF), नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP) और सुकन्या समृद्धि स्कीम शामिल हैं।

सरकार ने जमा बचत पर किसी तरह का बदलाव नहीं किया है। इस पर पहले की तरह की 4 फीसदी का ब्याज मिलता रहेगा। सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम पर मिलने वाला सालाना ब्याज 8.1 फीसदी से बढ़कर 8.5 फीसदी हो गया है। पेंशन प्रोविडेंट फंड (PPF)पर मिलने वाली ब्याज दर को 7.6 फीसदी से बढ़ाकर 8 फीसदी कर दिया गया है। किसान विकास पत्र पर मिलने वाली ब्याज दर 7.3 फीसदी (118 माह में परिपक्व होने वाली) से बढ़ाकर 7.7 फीसदी (112 माह में मच्योर होने वाली) कर दी गई है।

 

LIVE TV