जानलेवा बीमारियों की सौगात दे रहा है ‘मिल कचरा’, लापरवाह अधिकारी कर रहे नज़रअंदाज

अमृत लाल

रुधौली। बजाज हिंदुस्तान शुगर डिस्टिलरी रुधौली (अठदमा) के कचरे से क्षेत्र में फैल रही बीमारी लोगों के लिए बड़ी समस्या बनती जा रही है। वहीँ अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई ना करने से जनता बेहद परेशान है।

मिल कचरा

इस मामले पर रुधौली विधानसभा के विधायक संजय जायसवाल ने कहा कि यह मामला कई बार सदन में भी उठाया गया लेकिन अधिकारियों और मिल प्रबंधक की मिलीभगत की वजह से कोई कार्रवाई प्रदूषण विभाग के अधिकारी नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर मैंने मुख्यमंत्री जी से भी कई बार बात की है। और उन्हें बताया है कि मिल के कचरे से प्रदूषण फैल रहा है, जिससे दमा और खांसी जैसी घातक बीमारियां फैल रही है।

वहीँ इस मामले पर मिल प्रबंधक ने बताया कि हम लोग बाइट किसी मामले में नहीं देंगे क्योंकि ऊपर से सख्त आदेश है।

उत्तर प्रदेश पहले से ही प्रदूषण की मार झेल रहा है। अधिकारियों की लापरवाही की वजह से लाखों जिन्दगियों के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

प्रदूषण की वजह से खुले आसमान के नीचे लगभग 4 एकड़ में यह खाद बनाया जाता है। बजाज शुगर डिस्टिलरी जोकि रुधौली अठदमा में अल्कोहल बनाने की एक फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री के द्वारा जो भी कचरा निकलता है। वह खुले आसमान के नीचे फैला दिया जाता है जिससे पूरे क्षेत्र में उसके बदबू से मच्छर पैदा हो रहे हैं।

लोगों में खांसी और दमा जैसी भीषण बीमारी पैदा हो रही है वही जनता द्वारा यह पूछे जाने पर कि आपको क्या-क्या दिक्कतें होती हैं तो उन्होंने कहा कि हम लोग इस प्रदूषण के आदी हो गए हैं। जिससे हम लोग लोगों को बहुत दिक्कतें झेलनी पड़ रही है।

आलम यह है कि हमारे घर रिश्तेदार भी नहीं आते है। वह कहते है आप 10 किलोमीटर पहले हमसे मिल लो लेकिन मैं घर पर नहीं आऊंगा क्योंकि हम वहां 10 मिनट नहीं रुक सकते हैं। अगर कोई रिश्तेदार आता भी है, तो  मुंह में कपड़ा बांधे रहता है और घर पर कोई भी रुकने को तैयार नहीं होता है।

LIVE TV