ये है शादी की सबसे जरूरी चीज, इसको नहीं खाया तो कुछ नहीं खाया

लंदन। शादी के मेन्यू को लेकर परेशान हैं? पिज्जा चुने, जिसे अलग-अलग अंदाज में परोसा जा सकता है। वेबासाइट ‘फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके’ के मुताबिक, शादियों में पिज्जा परोसे जाने की वजहें निम्नलिखित हैं।

शादी के मेन्यू

  • परोसने में आसान : आपको प्रत्येक अतिथि के व्यक्तिगत भोजन को सुनिश्चित करने की चिंता की जरूरत नहीं है- वे कम या ज्यादा अपने अनुसार ले सकते हैं।
  • आहार की सभी जरूरतें पूरी कर सकते हैं : यदि आपको लैक्टोज नहीं चाहिए, ग्लूटन नहीं चाहिए या आपकी शादी में शाकाहारी मेहमान आ रहे हैं, तो पिज्जा सभी के लिए अनुकूल होगा।
  • अलग-अलग प्रकार के पिज्जा : आप अलग-अलग तरह के फ्लेवर रख सकते हैं, ताकि मेहमान सिर्फ एक-दो तरह तक ही सीमित न हों।

यह भी पढ़ें: आते ही छा गया महेश बाबू की फिल्म का ट्रेलर, टीजर मचा चुका है तहलका

  • पारंपरिक भोजन से सस्ता : पारंपरिक भोजन महंगा हो सकता है, लेकिन आमतौर पर पिज्जा सस्ता होता है और शादी में इसे परोसने से आपकी जेब भी ढिली नहीं होगी।
  • इसे केक के साथ भी रख सकते हैं : कुछ जोड़े अपने इस खास दिन पर पिज्जा वेडिंग केक का विकल्प रखते हैं।
  • पिज्जा सबकी पसंद : पिज्जा कई घरों में एक साप्ताहिक भोजन का मुख्य स्टेपल है – हर किसी को यह अच्छा लगता है, इसलिए यह इस बात की गारंटी है कि आपके मेहमान इससे खुश होंगे।
LIVE TV